GMCH STORIES

अभिनव नागौरी मंगलवार रात्रि को विमान हादसे में लापता हो गया

( Read 14028 Times)

26 Mar 15
Share |
Print This Page
उदयपुर। गोवा में भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत उदयपुर काअभिनव नागौरी मंगलवार रात्रि को विमान हादसे में लापता हो गया है। घटना के बाद अभिनव के पिता सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी धर्मचंद नागौरी गोवा पहुंच गए है।
इधर अभिनव के लापता होने की जानकारी परिजनों और रिश्तेदारों को मिलते ही वे भी अभिनव के घर पहुंच अभिनव के परिजनों को ढांढस बंधा रहे है । इस विमान हादसे में विमान में सवार तीन में एक पाएलेट को तो जीवित अवस्था में निकाल लिया है। वहीं अभिनव और एक ऑब्जर्वर किरण का पता नहीं चल पाया है।
गोवा में नौ सेना प्रमुख की उपस्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। भारतीय नौ सेना में उदयपुर निवासी सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी धर्मचंद नागौरी का पुत्र अभिनव नागौरी सब लेफ्टिनेंट के पद पर गोवा के डबोलिस में कार्यरत था। देश के विभिन्न हिस्सों में रहने के बाद अभिनव को छ: माह पूर्व ही यहां पर भेजा गया था। मंगलवार रात्रि को सब लेफ्टिनेंट अभिनव, आब्जर्वर किरण और एक अधिकारी कमांडर निखिल जोशी के साथ नौसेना के निगरानी विमान में सवार होकर दक्षिण पश्चिम गोवा के तट पर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर गया।
यह विमान मंगलवार रात गोवा तट से 25 नौटिकल मील दक्षिण पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नौसेना ने दुर्घटना की बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये हैं। विमान के साथ अंतिम संपर्क रात के 10.08 बजे हुआ था, इसके बाद विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया। विमान को दुर्घटनाग्रस्त होता देख मछुआरों ने अधिकारी कमांडर निखिल जोशी को बचा लिया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, इस दुर्घटना में उदयपुर का सपूत चित्रकूट नगर कोटा बावड़ी गोल्डन लीफ बैंगलो भुवाणा बाईपास निवासी सब लेफ्टिनेंट पायलट अभिनव नागौरी और ऑब्जर्वर किरण लापता हो गए, जिनकी मंगलवार रात से ही तलाश शुरू कर दी, परन्तु बुधवार को भी पता नहीं चल पाया। नौ सेना मुख्यालय की ओर से इस बारे में रात्रि को ही अभिनव के पिता धर्मचंद नागौरी को सूचित कर गोवा बुला लिया। अभिनव के पिता रात्रि को ही घर से रवाना होकर मुम्बई गए और मुम्बई से गोवा पहुंच गए। जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है वहां से 50 किमी दूर अपने बेटे के मिलने की आस लिए इंतजार कर रहे है। दुर्घटना की सूचना पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धवन स्थिति का जायजा लेने स्वयं गोवा पहुंच गए और चल रहे ऑपरेशन पर निगरानी रखे हुए है।
इधर सुबह जैसे ही सूचना मिली तो अभिनव के घर पर रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया अभिनव की माता सुशीला नागौरी डाईट में प्राचार्य है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि रिश्तेदारों की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं अभिनव की एक बहन स्मिता जो जोधपुर में रहती है वह भी शाम को उदयपुर आ पहुंची और अपनी माता को संभाल रही है।
कटारिया ने दी सांत्वना:अपने पुत्र के लिए गोवा गए सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी धर्मचंद नागौरी से बुधवार शाम को राजस्थान के गृहमंत्री और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने फोन पर बात की और घटना की जानकारी ली।इसके साथ ही कटारिया ने नागौरी को सांत्वना दी है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like