GMCH STORIES

पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था-मजिस्ट्रेट नियुक्त

( Read 3980 Times)

04 Mar 15
Share |
Print This Page
उदयपुर नगर व जिले में इस माह में आने वाले त्योहार होली 5 मार्च, धुलण्डी 6 मार्च, 21 को चेटीचण्ड पर्व एवं 28 को रामनवमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी को सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर व हिरणमगरी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.सी.लखारा को हाथीपोल, घण्टाघर, सुखेर, धानमण्डी व अम्बामाता, नगर विकास प्रन्यास तहसीलदार बाबूराम मीणा को गोवर्धन विलास व नाई, तहसीलदार गिर्वा भगवानदास को 22 से 25 मार्च तक गणगौर घाट व गोवर्धन सागर थाना क्षेत्र गोवर्धन विलास व घण्टाघर, तहसीलदार बड़गॉव हरिसिंह राजपुरोहित को पुलिस कन्ट्रोल रूम देहलीगेट तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट गिर्वा, गोगुन्दा, झाड़ोल, कोटड़ा, सलूम्बर, खेरवाड़ा, सराड़ा, ऋषभदेव, लसाडि़या, मावली व वल्लभनगर को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उपरोक्त अधिकारीगण एवं संबंधित पुलिस उप अक्षीक्षक आपसी समन्वय रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like