GMCH STORIES

रथ यात्रा व महाआरती का न्योता देने निकाली आमंत्रण यात्रा

( Read 7757 Times)

13 Jul 18
Share |
Print This Page
रथ यात्रा व महाआरती का न्योता देने निकाली आमंत्रण यात्रा उदयपुर । जगन्नाथ धाम सेक्टर-७ से निकलनी वाली रथ यात्रा व बापू बाजार में होने वाली भव्य महाआरती में लोगों को आमंत्रित करने के लिये आलोक संस्थान, आलोक इन्टरेक्ट क्लब, जगन्नाथ धाम सेक्टर-७ समिति, रथ निर्माण संघ द्वारा आज तीन अलग-अलग स्थानों संतोषी माता मंदिर, झीणीरेत चौराहा, गुलाबबाग से आमंत्रण यात्रा निकाली गयी। त्रिवेणी महायात्रा का संगम पुलिस कंट्रोल रूम, बापू बाजार के यहाँ हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आज निश्चय कुमावत, शशांक टांक, नारायण चौबीसा के नेतृत्व में रथ यात्रा व महाआरती को लेकर आलोक संस्थान व जगन्नाथ धाम के सैंकडों कार्यकर्त्ता इस आमंत्रण यात्रा में सम्मिलित हुये। भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ लोगों को पीले चावल देकर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा व बापू बाजार में होने वाली महाआरती के लिये आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर सभी लोगों ने आमंत्रण यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया तथा सभी ने अधिक से अधिक संख्या में इस महाआरती में आने की इच्छा जाहिर की।
इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह भाटी, शिवसिंह सोलंकी, मनोष उपाध्याय, निश्चय कुमावत, शशांक टांक, विजयसिंह सांखला, नारायण चौबीसा, जयपाल सिंह रावत, राजेश भारती, नवीन चौबीसा, प्रकाश शर्मा, गिरिश शर्मा, हरीश तोषनीवाल, सीपी सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।
जगन्नाथ रथ नंदी घोष का आज (१३ जुलाई) होगा लोकार्पण
डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि जगन्नाथ धाम सेक्टर-७ के नव निर्मित रथ नन्दीघोष का आज (१३ जुलाई) सायं ६ बजे विधिवत शुभारम्भ जगन्नाथ धाम सेक्टर-७ में होगा। इस बार नवनिर्मित रथ नंदी घोष को जो आसाम से मंगाई गई लकडी द्वारा सागवान की लकडी द्वारा निर्मित किया गया है तथा नक्शा व इसका प्रारूप स्वयं डॉ. प्रदीप कुमावत ने तैयार किया है तथा इस रथ निर्माण में जन सहयोग के माध्यम से भूपेन्द्रसिंह भाटी, शिवसिंह सोलंकी, मनोज उपाध्याय, प्रकाश शर्मा व अन्य टीम पूरी तरह से लगी हुई है। लकडी के बने हुये इस रथ को आगे द्वितीय चरण में स्वर्ण रथ बनाने की योजना है अभी इस पर बार पॉलिश के माध्यम से इस रथ को लोगों के दर्शनार्थ उतारा जायेगा तथा भगवान १४ जुलाई को इसी नये रथ में जिसका नामकरण उडीसा की तर्ज पर नंदीघोष रखा गया है में आरूढ होकर नगर भ्रमण पर निकल कर आमजन को सामाजिक समरसता व धार्मिक सहिष्णुता व समस्वरता का संदेश देंगे।
जगन्नाथ धाम में आज ( १३ जुलाई) होगा प्राकट्य उत्सव व रथ का लोकार्पण
भूपेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि जगन्नाथ धाम सेक्टर- ७ में भगवान जगन्नाथ आज (१३ जुलाई) १५ दिन की बीमारी के बाद भक्तों को नये कलेवर में दर्शन देंगे। दोपहर १२.१५ बजे प्राकट्य उत्सव होगा। छप्पन भोग धराये जाएंगे।

१४ जुलाई को लालन की तर्ज पर जगन्नाथ करेंगे सेक्टर-७ के अण्डर ब्रिज का शुभारम्भ
भगवान जगन्नाथ का रथ जब १४ जुलाई को सेक्टर-७ स्थित अंडरपास पुलिया से पहली बार निकलेगा तक वहाँ तिलक लगाकर, नारियल फोडकर भगवान जगन्नाथ के सुदर्शन को उस पुलिया से स्पर्श करा कर विधिवत उद्वघाटन किया जायेगा। जनता की भावनाओं के अनुरूप अनौपचारिक उद्वघाटन भगवान जगन्नाथ अंडरपास पुलिया का इस प्रकार करेंगे तथा पहली बार रथ इसके नीचे से गुजरेगा तथा लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर सहमति बनाते हुये इस अंडरपास पुलिया का नाम जय जगन्नाथ अंडर पास रखा गया है।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like