GMCH STORIES

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण

( Read 5844 Times)

05 Jul 18
Share |
Print This Page
उदयपुर | मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान्त तृतीय चरण अन्तर्गत सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की कार्यशाला बुधवार को जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल की अध्यक्षता मे जिला परिषद् सभागार में सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला मे उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चैधरी, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान सी.एल. सालवी, विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधानगण एवं ब्लाॅक स्तर संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिला प्रमुख श्री मेघवाल ने अभियान दो चरणों में कराये गये कार्यो की सराहना करते हुए सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की सहभागिता को बढाने पर जोर दिया एवं जल संरक्षण के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। विधायक मीणा ने अभियान के दो चरणों में हुए कार्यों की सराहना करते हुए तीसरे चरण में भी पूरी गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कही।
सीईओ श्री चैधरी ने योजना में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की सहभागिता को बढाने हेतु सभी संस्थानों को प्रेरित किया एवं सभी संस्थानों से अनुरोध किया कि अपने कार्य क्षैत्र में एमजेएसए तृतीय चरण के कार्यो का अवलोकन कर अधिक से अधिक लोगो को योजना के लाभ की जानकारी देकर जन सहभागिता को बढाये एवं संस्था अपने स्तर पर भी एमजेएसए योजना में सीएसआर अन्तर्गत कार्य/गांव को गोद लिया जाकर योगदान देने हेतु आग्रह किया।
श्री सालवी ने योजना की चरणवार जानकारी देते हुए बताया कि एमजेएसए के दो चरण पूर्ण होकर तृतीय चरण में 14051 कार्यो राशि 15923.85 के लिये गये है, जिसमें से 11719 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है। उपस्थित सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों में से नारायण सेवा संस्थान से राकेश शर्मा ने पूर्व में किये गये कार्यो की प्रशंषा की एवं तृतीय चरण में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री मार्केण्ड फाउण्डेशन से विलास जानवे ने योजना की सरहाना करते हुए नाटक एवं नुक्कड नाटकों से योजना का प्रचार करने हेतु संस्था द्वारा पूर्ण योगदान देने हेतु कहा। मनु सेवा संस्थान से श्रीमती गुणमाला चेलावत द्वारा योजना में कराये जाने वाले कार्यो के गांव को गोद लेने हेतु सहमति प्रदान करी। कार्यशाला में एमएनसीएफ द सिटी पैलेस, जैन श्वैताम्बर महासभा, शनिमहाराज ट्रस्ट, इमेक्ट यू.एस. एनजीओ, गुरूनानक सभा संस्थान, अलंकार फाउण्डेशन, ज्ञान हैल्थ सोसायटी, मेत्रीमंथन संस्था आदि के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like