GMCH STORIES

तमिलनाडु में गोलीकांड के विरोध में जिंक मुख्यालय पर प्रदर्शन

( Read 7367 Times)

26 May 18
Share |
Print This Page
उदयपुर . तमिलनाडु के तूतीकोरन में वेदांता समूह के कारखाने से हो रहे प्रदूषण के कारण उसका विरोध कर रहे लोगों पर गोली चलाने के विरोध में उदयपुर नागरिक मंच के बैनर तले नगर के प्रमुख बुद्धिजीवियों, पत्रकारों , लेखकों व् राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्वरुप सागर स्थित वेदांत समूह के हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और वेदांता समूह के सभी प्रदूषण फैला रहे उद्योगों को बंद करने की मांग की |शाम साढ़े पांच बजे सभी लोग स्वरुप सागर पर एकत्रित हुए और नारे लगाते हुए हिन्दुस्तान जिंक के मुख्यालय के मुख्य द्वार तक पहुँच कर प्रदर्शन किया | इस अवसर पर भाकपा (माले ) की राज्य समिति के सदस्य शंकर लाल चौधरी ने कहा कि कोर्पोरेट और राजसत्ता का गठजोड़ सारे देश में आम जनता पर इसी तरह जुल्म धा रहा है | इनके लिए इंसानी ज़िन्दगी की कोई कीमत नहीं हैं | उन्होंने कहा कि तेरह लोगों की जान चली गई और लगभग डेढ़ सौ लोग घायल हो गए मगर देश के प्रधान मंत्री एक शब्द भी नहीं बोले , यह शर्म की बात है | वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक एवं पर्यावरण विद किशोर संत ने कहा कि पश्चिमी देशों की नक़ल पर आधारित ओद्योगीकरण से ऐसा ही विनाश होगा | उन्होंने कहाकि तमिलनाडु की घटना एक भयानक खतरे का संकेत है | पहले तो विश्वास होता था कि ओद्योगिक प्रदूषण की शिकायत पर सरकार जनता का पक्ष सुनेगी पर अब तो पूंजीपति ही सरकारों के मालिक हो गए लगते हैं | उन्होंने कहा कि हमे इनके खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा | वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत सेठ ने कहा कि वेदान्त समूह ने तमिलनाडु ही नहीं उड़ीसा , राजस्थान और अनेक स्थानों पर जनता का शोषण किया है | उदयपुर में बीछडी गाँव में प्रदूषण के कारण हजारों लोग तबाह हो गए | उन्होंने कहा कि वेदान्त समूह को भारत से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए |डॉ. करन सिंह मोगरा ने कहा कि समाजवादी ताकतों के कमज़ोर पड़ने के कारण ही पूंजीपतियों का ज़ुल्म बढ़ रहा है | ज़रुरत इस बात की है कि जनवादी और समाजवादी ताकतों को सुदृढ़ किया जाये | पृकृति मानव केन्द्रित जन आन्दोलन के प्रमुख एडवोकेट मन्ना राम दांगी ने कहा की सारे प्रदूषण करने वाले उद्योगों को बंद करना चाहिए | उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ही रोजगार के अधिकतम अवसर हैं , उद्योगों से तो सिर्फ पूँजी का ही विकास होगा | बीछ्डी गाँव के प्रभु लाल और मेघराज ने हिंदुस्तान जिंक के विरुद्ध आन्दोलन तेज़ करने की ज़र्रोरत बताई | उन्होंने कहा कि उदयसागर से वल्लभनगर तालाब तक का सारा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है और खेती बर्बाद हो गयी है |हरीश सुहालका ने कहा की हिंदुस्तान जिंक जैसी सभी सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनियों को पुनः सरकारी नियंत्रण में लिया जाये |अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने कहा की ठेले वाले यदि प्लास्टिक की थैली का प्रयोग करता है तो उसे पर्यावरण को नुक्सान होने की बात कर पांच सौ रूपए का जुर्माना लगा दिया जाता है जबकि पूरे देश को बर्बाद करने वाले बड़े उद्योग समूह की रक्षा करने के लिए निर्दोष जनता पर गोली चला दी जाती है | कवि और पत्रकार प्रोफ़ेसर हेमेन्द्र चंडालिया ने कहा कि तमिलनाडु की घटना जनतान्त्रिक अधिकारों पर हमला है और एक गहराते खतरे का संकेत है | उन्होंने कहा की साड़ी दुनिया में कॉर्पोरेट जनता के संसाधनों पर कब्ज़ा करने के लिए राजसत्ता का प्रयोग कर रहे है इसलिए जनता की राजनैतिक चेतना बढाकर शोषक वर्ग और उनके दलाल सत्ता रूढ़ दलों की खिलाफ संघर्ष तेज़ काना पड़ेगा | प्रदर्शन में डॉ. चन्द्र देव ओला, प्रोफ. सुधा चौधरी, डॉ लाला राम जाट, सुशिल कुमार , डॉ लालुराम पटेल , इंजिनियर पियूष जोशी , अश्विनी पालीवाल, हबीब जामा खान , बी एल छानवाल, अनिल शर्मा , अशोक मंथन आदि शामिल थे | सभा में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया |
प्रस्ताव : हम उदयपुर नागरिक मंच के लोग तमिलनाडु के तूतीकोरिन मे वेदांता -स्टरलाइटकॉर्पोरेट समूह के कॉपर स्मेल्टर से वर्षों से वहां भूजल और वायु प्रदुषण व् पर्यावरण संरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन के विरोध में स्थानीय जनता के विरोध को दबाने के लिए पुलिस द्वारा गोली चलाने व् तेरह लोगों की हत्या व् सैंकड़ों लोगों को घायल कर दिए जाने की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पन्निसेल्वं के विरुद्ध हत्या के मुकदमा दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाये |हम इस जघन्य हत्याकांड पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से भी हतप्रभ हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं | हम भारत के राष्ट्रपति से मान करते हैं कि इस कांड की सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से जांच करवा कर जिम्मेवारी तय की जाये तथा दोषियों को कड़ी सजा दी जाये | साथ ही वेदान्त समूह की प्रदूषण फ़ैलाने वाले सभी ओद्योकिक इकाईयों को बंद कर दिया जाये |

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like