GMCH STORIES

उत्खनन का दूसरा चरण- चंदावती उत्खनन में मिले तांबे के टुकडे

( Read 4842 Times)

01 Feb 15
Share |
Print This Page
उत्खनन का दूसरा चरण- चंदावती उत्खनन में मिले तांबे के टुकडे उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय एवं राजस्थान सरकार के पुरातत्व विभाग के सांझे में चल रहे चंद्रावती उत्खनन कार्य के दूसरे चरण में कई प्रकार नई नई जानकारियां सामने आ रही है। कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने बताया कि किले के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पिछे की ओर करवाए जा रहे कार्य के दौरान दो तांबे के टुकडे मिल है। इससे लगता है कि यहां लोहे को गलाने की भट्ी हो सकती है। लेकिन ताम्बे का उपयोग होने के बाद भी अधिक तथ्य नहीं मिल रहे है। संभवतया यह अंबाजी से लाया जाता होगा। उन्होने बताया कि किले के समीप निकले मटके का खाली करवा लिया है उसमें मिटृी व पत्थर के टुकडे निकले है। अब इस मटके को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उत्खनन के कार्य में लगे विद्यापीठ के* प्रो. जीवन सिंह खरकवाल ने बताया कि जनाना आवासों के आगे की ओर कुछ स्थानों पर और अधिक दीवार निकल रही है। उन्होंने बताया कि मिटृी के मिले मटके की तरफ स्थित टीले पर एक स्थान ओर चिंहित कर उत्खनन कार्य करवाया गया है। अब संपूर्ण ध्यान किले के भीतर रहे अवशेष पर केन्दि्रत कर दिया गय है। यहां अब श्रमिकों से सफाई करवाई जा रही है।

This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like