GMCH STORIES

बाराबंकी से चिकित्सा दल लौटा

( Read 7479 Times)

31 Jan 15
Share |
Print This Page

उदयपुर, 30 जनवरी/श्रीराम कुटीर आश्रम हंडियाकोल जंगल बाराबंकी (उ.प्र.) में आयोजित 32वां विशाल शल्य चिकित्सा शिविर के लिए गया दल उदयपुर लौट आया है। शिविर के संयोजक डॉ. जे.के.छापरवाल ने बताया कि यह शिविर मानस मर्मज्ञ ब्रह्मलीन संत श्री स्वामी रामदास जी महाराज तथा श्री रामज्ञान दास जी की प्रेरणा से लगाया गया है। इस विशाल शिविर में निःशुल्क शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, मेातियाबिंद ऑपरेशन तथा बवासीर भगन्दर का आयुर्वेद क्षार सूत्र विधि द्वारा उपचार किया गया। इसके अन्तर्गत 2281 सर्जरी ऑपरेशन, हरनिया के 350 मोतीयाबिंद के 1450, बावसीर के 120 सहित विविध रोगों का उपचार किया गया। इसमें उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, मेडता, बीकानेर, कोलकाता, भिवानी, जालंधर से चिकित्सक, वैद्य, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, वार्डबॉय, सेवादार सहित 170 सदस्यों ने भाग लिया ।
इस शिविर में सर्जन एच.एस.राठौड, विनया पेंडसे, डॉ. जे.के.छापरवाल, डॉ.एस.के.सामर, डॉ.जे.एल.कुमावत, डॉ.एल.एल.सेन, डॉ.जी.एस.पीपारा, डॉ.रमेश अग्रवाल, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. वाई.एन.वर्मा, डॉ.बी.एम.सोनी, डॉ. शरद नलवाया, डॉ. संध्या नलवाया, डॉ. भूपेश, डॉ. संजय गोयल, डॉ. उषा बोहरा, डॉ. करतार सिंह, डॉ. कमला भारद्वाज, वैद्य श्री दिलखुश सेठ, अरुण व्यास, जयन्त व्यास, लक्ष्मीकांत आचार्य, नर्सिंग स्टाफ दिनेश सिसोदिया, सुरेश लाहोटी, सम्पत, रामजी बारबर, प्रकाश, सिस्टर सुहागी देवी, चन्द्रकला पालीवाल, वार्ड बॉय हीरालाल, रतनलाल, किशन, मोती लाल, शिवलाल , दीपक, बुद्धिप्रकाश, रतन देवी आदि ने अपनी सेवाएं दी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like