GMCH STORIES

चतुर्थ चरण में अपराह्न 3 बजे तक 46.68 प्रतिशत मतदान

( Read 8801 Times)

31 Jan 15
Share |
Print This Page

उदयपुर पंचातराज आमचुनाव 2015 के चतुर्थ चरण के तहत जिले की मावली, गिर्वा, सराड़ा, ऋषभदेव व झल्लारा में जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे तक 46.68 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। मतदान के तहत आरम्भ के एक घंटे में 9 बजे तक 8 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 11 बजे तक 15.2 फीसदी तक जा पहुंचा। 1 बजे तक धीमे मतदान की वजह से 34.06 फीसदी मतदान दर्ज हुआ, जो बाद में अपराह्न 3 बजे तक 46.68 फीसदी जा पहुंचा।
पंचायत समिति मावली में सुबह 9 बजे तक मतदान 11 फीसदी रहा जो 11 बजे तक धीमी गति से 12.40 फीसदी तक ही पहुंचा। अपराह्न 1 बजे तक 33 प्रतिशत तथा 3 बजे तक 46.11 फीसदी दर्ज हुआ। मावली क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोयणा में दोपहर 1.10 बजे तक 47.39 फीसदी मतदान हुआ। यहां वयोवृद्ध नरसिंह अपने भतीजे के साथ मतदान करने पहुंचे । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में 1.15 बजे तक 26 प्रतिशत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलानाकला में अपराह्न 3 बजे तक 46.60 प्रतिशत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घासा में 3बजकर 20 मिनट पर 44.42 प्रतिशत एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय संगवा में 4 बजे तक 62.69 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
पंचायत समिति सराड़ा में बीते सुबह के एक घंटे में 9 बजे तक 6 प्रतिशत, 11 बजे तक 18 प्रतिशत, 1 बजे तक 38 प्रतिशत तथा अपराह्न 3 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। ऋषभदेव पंचायत समिति में प्रातः 9 बजे तक 9.15 प्रतिशत, 11 बजे तक 12.55, 1 बजे 32 प्रतिशत तथा अपराह्न 3 बजे 46.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकारी पंचायत समिति झल्लारा में प्रातः 9 बजे 4.95 प्रतिशत, 11 बजे 16.25, 1 बजे 34.42 तथा 3 बजे 45.80 फीसदी मतदान हुआ।
इसी प्रकार गिर्वा पंचायत समिति में सुबह 9 बजे 8 प्रतिशत, 11 बजे 17 प्रतिशत दोपहर 1 बजे 36 प्रतिशत से बढ़ कर अपराह्न 3 बजे तक 46 फीसदी जा पहुंचा। गिर्वा क्षेत्र के मतदान केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसारमा में दोपहर 12.30 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां महिलाओं की लम्बी कतारें देखी गई जिनमें कुछ महिलाएं अपने नवजात शिशुओं के साथ अपनी बारी का इंतजार करते देखी गई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाई के मतदान केन्द्र पर दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ। यहां आमजन में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टीडी में दोपहर 1.45 बजे तक 53 फीसदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारापाल में दोपहर 2 बजे तक 52 प्रतिशत, राजकीय उच्च माध्यमिक काया में 2.20 तक लगभग 55 प्रतिशत तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा में 3 बजे तक लगभग 48 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like