GMCH STORIES

प्रदेश की मुख्यमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया है

( Read 4311 Times)

16 Dec 17
Share |
Print This Page
झालावाड़ । राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यन्त सिंह द्वारा गरीब कल्याण थीम पर आधारित विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय झालावाड़ द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका 2017 का विमोचन किया। सांसद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने छत्तीस कोम को गले से लगाकर, उन्हें साथ लेकर प्रत्येक वर्ग की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जनहितकारी कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि उत्पादन में बढोतरी लाने तथा जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए 15 दिसम्बर को बारां से 6.5 करोड़ की परवन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करने जा रही है ताकि इससे हाड़ौती क्षेत्र के हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को पॉलीहाऊस के माध्यम से कृषि कर अपनी पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रदेश के अनेक किसानों को सब्सिडी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में प्रदेश के ऐतिहासिक स्मारकों, मंदिरों सहित पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु बेहतरीन कार्य किया है। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में सरकार ने झालावाड़ को न सिर्फ ट्रेन से बल्कि प्लेन से जोड़ने के लिए कोलाना हवाई पट्टी का निर्माण करने के साथ-साथ उसका विस्तार भी किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ का जश्न झालावाड़ में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ के लिए शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी जैसी जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके कार्यकाल से पूर्व झालावाड़ में बिजली के लट्टू दिए जैसा टिमटिमाता था। परन्तु अब बिजली की गुणवत्ता में उल्लेखनीय उपलब्धि जिले ने अर्जित की है। पूर्व में सड़कों के नाम पर गड्डे थे परन्तु अब गांवों से लेकर शहरों तक चमचमाती बेहतरीन सड़कें हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव एवं खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने कहा कि परवन परियोजना सरकार की हर किसान के खेत को पानी उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना है। निश्चित तौर पर इस परियोजना के पूर्ण होने से झालावाड़ सहित बारां व कोटा जिले के किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में जिले में पानी की वर्षभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कालीसिंध, रेवा जैसे बांध बनाए हैं वहीं हर घर बिजली व हर किसान को खाद उपलब्ध करवाने का उल्लेखनीय कार्य किया है। मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के अन्तर्गत देय लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं सांसद दुष्यन्त सिंह के नेतृत्व में चहुंओर झालावाड़ विकास नजर आता है। समारोह में डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेत्त्व में जिले में सडकों का जाल बिछ गया है। अब हर हाथ को काम और हर खेत को पानी, हर घर बिजली और गगनचुम्बी इमारतें नजर आती हैं ये सब प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। इस दौरान संजय जैन ताऊ ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह में जिला प्रमुख टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद् सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने स्वागत भाषण एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएल मीणा ने आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में करीब 400 पात्र व्यक्तियों को भी लाभान्वित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल भी लगाई गई। मुख्यमंत्री के आदमकद फोटो के साथ सांसद से लेकर आमजन ने ली सेल्फी सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, झालावाड़ द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के आदमकद फोटो के साथ सांसद दुष्यन्त सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन ने सेल्फी ली। इस दौरान विकास प्रदर्शनी में जिले एवं राज्य में हुए विकास कार्यों का प्रदर्शित करते हुए छायाचित्रों के माध्यम से राजस्थान की अब और तब की दर्शाई गई विकास यात्रा को देखकर लोग अविभूत हुए एवं प्रदर्शनी को सराहा। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए गुरूवार को भी अवलोकन हेतु खुली रहेगी। इस दौरान सांसद दुष्यन्त सिंह ने उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी को प्रोत्साहित करने हेतु दो कृषकों को सब्सिडाईज्ड टैªक्टरों की चाबी सौंपी। उन्होंने स्वच्छता सप्ताह के अंतिम दिन हवा में गुब्बारे छोड़े व स्वच्छता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रोजगार शिविर में 2 हजार आशार्थियों ने लिया भाग विकास प्रदर्शनी के दौरान आयोजित रोजगार शिविर में लगभग 2000 आशार्थियों ने भाग लिया एवं 35 संस्थानों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंम्भ माननीय श्री दुष्यन्त सिंह, सांसद, झालावाड़-बारां ने दीप प्रजलन कर किया। इस अवसर पर सांसद महोदय ने शिविर का अवलोकन किया। इस शिविर में निजी क्षैत्र में 353 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया जबकि रोजगार प्रशिक्षण के लिए 388 आशार्थियो का प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुड़गॉंव तथा एसआईएस उदयपुर ने सिक्यूरिटी गार्ड, राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स, भवानीमण्डी ने लर्नर्स, नवभारत फर्टिलाईजर्स लि0 जयपुर एवं जयअम्बे प्रा0 लि0 आगरा ने सेल्स एक्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। मेडिकल कॉलेज में हुए 29.78 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास मेमोग्राफी मषीन का हुआ लोकार्पण सांसद दुष्यन्त सिंह द्वारा बुधवार को मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में लगभग सवा करोड़ की लागत से स्थापित मेमोग्राफी मषीन का लोकार्पण किया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर.के. आसेरी ने बताया कि मेमोग्राफी मषीन केे मेडिकल कॉलेज में लगने से महिलाओं के स्तन केंसर का शीघ्र जॉच करके केंसर का पता बिना किसी चीर फाड के लगाया जा सकेगा। जिससे कि स्तन केंसर का ईलाज प्रारंभिक अवस्था में किया जा सकेगा। डी.आर. सिस्टम का हुआ लोकार्पण इस दौरान दुष्यन्त सिंह एक करोड़ 35 लाख की लागत से चिकित्सालय में स्थापित डी.आर. सिस्टम का लोकार्पण भी किया गया। इस सिस्टम के अस्पताल में स्थापित होने से मरीजों को उच्च क्वालिटी की तथा अतिशीघ्र एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। एडवांस टी.बी. लैब का हुआ उद्घाटन सांसद दुष्यन्त सिंह एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज में तैयार एडवांस टी.बी. लैब का उद्घाटन भी करेंगे। लैब में डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा एप्रूव्ड टी.बी. की जॉच करने का उपकरण है। इससे जटिल टी.बी. के ईलाज में बहुत फायदा होगा। सामान्य तौर पर टी.बी. की जॉच की रिपोर्ट आने में लगभग 120 दिन लग जाते हैं परन्तु इस उपकरण के लग जाने से 10-12 घंटे में ही आ जाएगी और मरीजों का तुरंत टी.बी. का ईलाज शुरू किया जा सकेगा। इससे शत प्रतिषत सही रिपोर्ट प्राप्त होगी। एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बूलेंस का हुआ उद्घाटन झालावाड़-बारां सांसद द्वारा जीवन रक्षा प्रणाली के उपकरण से सुसज्जित एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बूलेंस का मेडिकल कॉलेज में उद्घाटन किया गया। इस एम्बूलेंस के द्वारा गंभीर मरीजों को जिनको इससे मेडिकल कॉलेज में इलाज लेने आने वाले गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को वेंटीलेटर, इत्यादि उपकरणों की सुविधा मिले सकेगी। मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में इमरजेन्सी ब्लॉक का निर्माण कार्य इसके अतिरिक्त सांसद द्वारा मेडिकल कॉलेज में 17 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले इमरजेन्सी ब्लॉक का शिलान्यास किया गया। इमरजेन्सी ब्लॉक में भूजन पर वेटिंग लॉबी, डॉक्टर हॉल, ऑब्जरवेषन वार्ड, पुनर्जीवन वार्ड, परीक्षण वार्ड, आई.सी.यू., माइनर ओ.टी., रेडियोलोजी ड्रेसिंग, इंजेक्षन रुम इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। प्रथम तल पर ऑपरेषन थियेटर माइनर ओ.टी. पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, आई.सी.यू., डॉक्टर्स एवं नर्स चैम्बर्स सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण आर.एस.आर.डी.सी.लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इसका निर्माण जुलाई 2018 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जनाना अस्पताल में हुआ तृतीय तल का निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद दुष्यन्त सह द्वारा जनाना अस्पताल के तृतीय तल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। तृतीय तल पर इन्टेंसिव केयर युनिट, आई.सी.यू., सेमी आई.सी.यू., पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, डॉक्टर्स एवं नर्स चैम्बरर्स, चेंज रुम, 224 छात्रों हेतु लेक्चर थियेटर सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण आर.एस.आर.डी.सी.लि. द्वारा किया जाएगा। तृतीय तल पर एयर एम्बूलेन्स हेतु हैलीपेड की सुविधा का विकास किया जाएगा। मण्डावर थाने का हुआ भूमि पूजन झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह ने मण्डावर थाने का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया गया। पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग को मण्डावर में सवा ग्यारह भूमि का आवंटन किया गया है। पांच बीघा भूमि पर मण्डावर पुलिस थाने के साथ-साथ वहां के कार्मिकों के लिए आवासों का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 4 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शेष सवा छः भूमि पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के कार्मिकों हेतु आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया जाएगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like