GMCH STORIES

हरमनप्रीत, कुलदीप और युजवेंद्र ने जीते पुरस्कार

( Read 5913 Times)

20 Feb 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । हरमनप्रीत कौर के विश्व कप में बेजोड़ प्रदर्शन के लिए ईएसपीएनक्रिकइंफो वार्षिक पुरस्कारों में महिला क्रि केट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी पुरस्कार हासिल करने वालों में शामिल रहे। कुल 12 पुरस्कारों में से तीन पुरस्कार भारतीय खिलाड़ियों को मिले जो किसी एक देश के खिलाड़ियों को मिले सर्वाधिक पुरस्कार हैं। हरमनप्रीत ने विश्व कप के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा था और हरमनप्रीत के प्रदर्शन को महिला बल्लेबाजी में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया। लेग स्पिनर चहल को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में तीसरे टी-20 में 25 रन देकर छह विकेट लेने के कारनामे के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंबाजी प्रदर्शन आंका गया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में अपने पदार्पण टेस्ट मैच से सुर्खियों में आने वाले कुलदीप अब भारतीय टीम का अहम अंग हैं। उन्होंने 2017 में तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिए और उन्हें पदार्पण वर्ष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।वर्ष का कप्तान पुरस्कार पहली बार किसी महिला खिलाड़ी को दिया गया। इंग्लैंड की हीथर नाइट को यह पुरस्कार मिला। उनकी अगुआई में इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था। नाइट की साथी अन्या श्रबसोले का विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 46 रन देकर छह विकेट लेने के लिए महिलाओं में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन आंका गया।आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भी पुरस्कार मिला। भारत के खिलाफ पुणो में उनकी 109 रन की पारी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी माना गया। ट्विटर पर हर्शल गिब्स से भिड़े रविचंद्रन अश्विननई दिल्ली (भाषा)। रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स आज ट्विटर पर भिड़ गए जिसमें भारतीय स्पिनर ने मैच फिंिक्संग मामले को लेकर गिब्स का मजाक उड़ाया। अश्विन ने जूता ब्रांड का प्रचार करते हुए उसे आरामदायक और दौड़ने में मदद करने वाला बताते हुए लिखा, ‘‘मैं इसे पहनने का और इंतजार नहीं कर सकता।’ अश्विन को मौजूदा भारतीय टीम में तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया जाता है और गिब्स ने मजाक करते हुए उन्हें ट्वीट किया, ‘‘अश्विन उम्मीद है अब आप थोड़ा तेज दौड़ेंगे।’दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से मिली ऐसी प्रतिक्रिया पर अश्विन ने पलटवार करते हुए लिखा, ‘‘मित्र, निश्चित तौर पर आपके जितना तेज नहीं, दुर्भाग्य से इस मामले में मैं आपके जितना तेज नहीं हूं। लेकिन मेरे पास शानदार नैतिक मूल्य है जिससे मैं मैच फिंिक्ंसग नहीं करता हूं।’ क्रि केट दक्षिण अफ्रीका ने 2001 में मैच फिंिक्संग के आरोप में गिब्स पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें निलंबित भी किया था। इस असहज स्थिति से बचने के लिए गिब्स ने इस बातचीत को आगे बढाना सही नहीं समझा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ऐसे मजाक नहीं ले सकता, यहां से हट रहा हूं।’स्थिति को बिगड़ता देख बचाव की मुद्रा में आए अश्विन ने कहा कि उनका जवाब सिर्फ एक मजाक था। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं पूरी तरह से यह मानता हूं कि मेरा जवाब एक मजाक था, लेकिन देखिए कैसे लोगों और खुद आप इसे किस तरह ले रहे हैं। मैं सिर्फ मजा लेना चाहता था, हम कभी साथ खाने पर इसकी र्चचा करेंगे।’

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like