GMCH STORIES

टेनिस में एशियाईं खेलों के विजेता को सीधे तोक्यो में प्रवेश मिलेगा

( Read 7922 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली, जकार्ता में होने वाले एशियाईं खेलों के जरिये पुरूष और महिला एकल टेनिस खिलाड़ियों को 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये सीधे द्रालीफाईं करने का मौका मिलेगा।
आईंटीएफ ने आज टेनिस के लिये तोक्यो 2020 द्रालीफिकेशन प्रणाली के तहत छह महाद्वीपीय द्रालीफिकेशन स्थान शुरू करने की घोषणा की जिन्हें आईंओसी कार्यंकारी बोर्ड की मंजूरी मिल गयी।
वर्ष 2020 ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा में पांच पुरूषों के एकल और युगल, महिलाओं की एकल और युगल तथा मिश्रित युगल प्रतिस्पर्धाएं होंगी। प्रत्येक एकल ड्रा में 64 खिलाड़ी होंगे, जिसमें से एक देश से अधिकतम चार भाग ले सकते हैं।
पिछले खेलों की तरह इसमें 56 को सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि आठ
आईंटीएफ स्थान होंगे जिसमें छह महाद्वीपीय द्रालीफिकेशन स्थान भी होंगे।
हालांकि खिलाड़ियों की रैंकिंग आठ जून 2020 तक एकल रैंकिंग में शीर्ष 300 के अंदर होनी चाहिए और उस विशेष देश का कोटा चार सीधे प्रविष्टियों द्वारा भरा हुआ नहीं हो। आईंटीएफ अध्यक्ष डेविड हैगर्टी ने कहा, महाद्वीपीय द्रालीफिकेशन स्थान शुरू करना काफी अहम और सकारात्मक बदलाव है क्योंकि हमारा मानना है कि इससे इन अहम क्षेत्रीय खेलों में भागीदारी मजबूत करने में मदद मिलेगी और इससे ओलंपिक टेनिस स्पर्धा में भाग लेने के लिये अतिरिक्त देशों के लिये भी मौका बनेगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like