GMCH STORIES

विश्व कप में जारी है जूनियर्स का जलवा

( Read 10386 Times)

20 Jan 18
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली, न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर19 विश्व कप में इंडिया अंडर19 का जलवा जारी है। इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में न्यूजीलैंड में जूनियर्स जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे एक बार फिर से अंडर19 विश्व कप भारत आने की उम्मीद जग गईं है। जिम्बाब्वे से पहले भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से और दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया था। जिम्बाब्वे पर जीत के साथ ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को टॉस गवांना पड़ा और उसे पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने जिम्बाब्वे को 48.1 ओवर में महज 154 रन पर ही समेट दिया। भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी एक बार फिर से अनुवूल रॉय ने की और 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 7.1 ओवर में 20 रन दिए और चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इससे पहले यानी पापुआ गिनी के खिलाफ भी अनुवूल ने 5 विकेट लिए थे।
इसके अलावा भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिह ने 2-2 विकेट लिए। रियान पराग को भी एक विकेट मिला।भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का पैसला किया। उनका ये पैसला सही साबित नहीं रहा और टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए। वेस्ले मधीवीरे (30), मितोन शुंबा (36) और कप्तान लियान रोचे (31) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इनके अलावा कोईं भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।
ये टीम किसी तरह से 154 रन तक पहुंच पाईं और भारतीय टीम को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य मिला।इंडिया अंडर 19 टीम को जीत के लिए 155 रन का आसान लक्ष्य मिला जिसे भारतीय टीम ने बिना कोईं विकेट खोए 21.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से ओपनर शुभम गिल ने नाबाद 90 और हरविक देसाईं ने नाबाद 56 रन की पारी खेल कर टीम को आसान जीत दिला दी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like