GMCH STORIES

कोहली का शतक,

( Read 8277 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page
कोहली का शतक, कोलकाता, विराट कोहली के टातक के बाद भारत ने भुवनेर कुमार की अगुआईं में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्टान की बदौलत जीत की उम्मीद जगाईं लेकिन पांचवें और अंतिम दिन भी खराब रोटानी के कारण खेल जल्दी समाप्त होने के कारण श्रीलंका आज यहां ईंडन गार्डन्स पर पहला ािकेट टेस्ट ािकेट मैच ड्रा कराने में सफल रहा।मैच में किसी भी दिन 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया और आज भी सिर्फ 75 . 4 ओवर फेंके जा सके। कोहली ानाबाद 104ा ने अपना 18वां टेस्ट और 50वां अंतरराष्ट्रीय टातक जड़ने के बाद आठ विकेट पर 352 रन के स्कोर पर भारत की दूसरी पारी घोषित करके श्रीलंका को 231 रन का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों टिाखर धवन ा94ा और लोकेटा राहुल ा79ा ने भी अर्धटातक जड़े।इसके जवाब में श्रीलंका ने भुवनेर ाआठ रन पर चार विकेटा, मोहम्मद टामी ा34 रन पर दो विकेटा और उमेटा यादव ा25 रन पर एक विकेटा की तूफानी गेंदबाजी के सामने जब दूसरी पारी में 26 . 3 ओवर में सात विकेट पर 75 रन बनाए थे तब अंपायरों ने खराब रोटानी के कारण खेल समाप्त करने का फैसला किया।भारत ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने 294 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से मैच में सभी 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिये। यह पहला अवसर है जबकि घरेलू सरजमीं पर उसका कोईं भारतीय स्पिनर विकेट नहीं ले पाया। दूसरा टेस्ट 24 नवंबर से नागपुर में खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की टाुरआत अच्छी नहीं रही। सदीरा समरविामा ा00ा भुवनेर के पहले ओवर की अंतिम गेंद को विकेटों पर खेल गए और इस तेज गेंदबाज का 50वां टेस्ट टिाकार बने।सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने ा01ा ने भी समरविामा की गलती दोहरायी और टामी की गेंद विकेटों में खेली। चाय तक टीम का स्कोर दो विकेट पर आठ रन था। चाय ारिपीट चाया के बाद भुवनेर ने लाहिरू तिरिमाने ा07ा को गली में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कैच कराया जबकि उमेटा ने एंजेलो मैथ्यूज ा12ा को पगबाधा करके श्रीलंका को चौथा झटका दिया। मैदानी अंपायर ने मैथ्यूज को आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस का सहारा लेने पर तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया। निरोटान डिकवेला ा27ा और कप्तान दिनेटा चांदीमल ा20ा पांचवें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर श्रीलंका को सुरक्षित स्थिति के करीब ले गए लेकिन टामी ने मेहमान टीम के कप्तान को बोल्ड करके एक बार फिर भारत की उम्मीद जगाईं। भुवनेर ने इसके बाद डिकवेला को पगबाधा करके श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 69 रन किया। अगली गेंद पर अंपायर ने दिलरवान को भी पगबाधा दिया लेकिन डीआरएस पर एक बार फिर तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया क्योंकि गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी।
भुवनेर ने हालांकि अगले ओवर में इस बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। टामी के अगले ओवर में खराब रोटानी के कारण अंपायरों ने दिन का खेल समाप्त कर दिया। इससे पहले सुबह भारत ने सुरंगा लकमल ा93 रन पर तीन विकेटा और दासुन टानाका ा76 रन पर तीन विकेटा की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। कोहली ने एक छोर संभाले रखा और ईंडन पर अपना पहला टातक जड़ा।उन्होंने 119 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे। कोहली ने इस टातक के साथ भारतीय कप्तान के रूप में सुनील गावस्कर के सर्वाधिक 11 टातक के रिकार्ड की बराबरी भी की। इससे पहले ईंडन पर कोहली का सर्वाधिक स्कोर 45 रन था। भारत ने दिन की टाुरआत एक विकेट पर 171 रन से की। टीम ने 21 रन जोड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज राहुल का विकेट गंवाया जो अपने कल के स्कोर में सिर्फ छह रन जोड़ने के बाद लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 125 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े।राहुल ने इस साल नौ अर्धटातक जमाये लेकिन एक को भी टातक में नहीं बदल सके।लकमल ने इसके बाद चेतेर पुजारा ा22ा और अजिंक्य रहाणे ा00ा को पांच गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। पुजारा पांच दिनी टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे भारतीय और कुल नौवें बल्लेबाज बने। पुजारा ने इस सूची के एमएल जयसिम्हा और मौजूदा कोच रवि टास्त्री के साथ जगह बनाईं। तीनों ने ईंडन गार्डन पर ही यह कारनामा किया। पहले और दूसरे दिन बारिटा ने खेल बाधित किया था। श्रीलंका के आफ स्पिनर दिलरवान ने रविंद्र जडेजा ा09ा को लंच से पहले आउट कर दिया। लंच तक भारत का स्कोर पांच विकेट पर 251 रन था। कोहली ने हालांकि दूसरे छोर पर संयम नहीं खोया।लकमल ने कोहली का स्वागत टार्टपिच गेंदों से किया।
टाुरूआत में कोहली को परेटानी हुईं लेकिन जल्दी ही वह सहज हो गए। पुजारा ने 51 गेंद में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाये। वह परेरा की उछाल लेती गेंद पर प्वाइंट में कैच देकर लौटे। वहीं रहाणे पगबाधा आउट हुए।चाय के बाद कोहली ने लाहिरू गमागे के ओवर में दो चौकों के साथ 80 गेंद में ईंडन पर अपना पहला अर्धटातक पूरा किया। टानाका ने भारत के निचले मध्याम को परेटान किया। उन्होंने सबसे पहले रविचंद्रन अनि ा07ा को अंदर की ओर मूव होती गेंद पर बोल्ड किया। ठ्ठद्धिमान साहा भी सिर्फ पांच रन बनाने के बाद टानाका की गेंद पर समरविाम को कैच दे बैठे। श्रीलंका के दूसरी नईं गेंद लेने के बाद कोहली ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। उन्होंने लकमल पर दो चौके जड़े। इसी ओवर में 72 रन के स्कोर पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया। डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने हालांकि इस फैसले को पलट दिया क्योंकि गेंद कोहली के बल्ले से टकराने के बाद पैड पर लगी थी।कोहली ने टानाका पर भी दो चौके जड़े लेकिन गमागे ने भुवनेर कुमार ा08ा को गली में दिलरवान के हाथों कैच करा दिया। भारतीय कप्तान ने लकमल पर छक्के के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया और फिर इसी तेज गेंदबाज पर छक्का जड़कर 119 गेंद में टातक जड़ते ही पारी घोषित कर दी। मोहम्मद टामी 11 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने अपनी 348वीं पारी में 50वां अंतरराष्ट्रीय टातक जड़ते हुए सबसे कम पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय टातक के दक्षिण अफ्रीका के हाटिाम अमला के रिकार्ड की बराबरी भी की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like