GMCH STORIES

नितीश राणा का शतक, त्रषभ पंत चूके

( Read 6854 Times)

18 Nov 17
Share |
Print This Page
नईं दिल्ली। नितीटा राणा ने आज यहां नाबाद टातक जमाया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ठ्ठषभ पंत केवल एक रन से टातक से चूक गये लेकिन इन दोनों के बीच बड़ी टातकीय साझेदारी से दिल्ली रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ आज यहां टाुरूआती झटकों से उबरने में सफल रहे। रोटानी कम होने की वजह से जब पहले दिन का खेल समाप्त करने का फैसला किया गया तब दिल्ली ने 62 ओवरों में चार विकेट पर 260 रन बनाये थे।दिल्ली के कप्तान इटांत टार्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।इसके बाद एक समय दिल्ली का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन था लेकिन राणा ानाबाद 110ा और पंत ा99ा ने चौथे विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी करके टीम को टाुरूआती झटकों से उबारा। पंत जब अपने करियर के पांचवें टातक से एक रन दूर थे तब उन्होंने आफ स्पिनर चिराग खुराना ा71 रन देकर दो विकेटा की गेंद पर अंकित बावने को कैच थमा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 110 गेंदें खेली तथा आठ चौके और छह छक्के लगाये।दूसरी तरफ राणा अब तक 157 गेंदों का सामना करके 12 चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं। यह उनके करियर का चौथा और इस सत्र का पहला टातक है। स्टंप उखड़ने के समय उनके साथ मिलिंद कुमार आठ रन पर खेल रहे थे। बादल छाये होने के कारण टाुरू में परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी और तेज गेंदबाज निकित धूमल ने पांचवें ओवर में ही अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर ाएका को पगबाधा आउट कर दिया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ा20ा को प्रदीप दाधे ने पवेलियन भेजा जबकि ध्रुव टाोरे ासाता ीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाये और खुराना के पहले टिाकार बने।गोवा ने विदर्भ को 239 रन पर आउट किया - गोवा ने अपने स्पिनरों के टानदार प्रदर्टान से विदर्भ को रणजी ट्राफी ग्रुप डी ािकेट मैच में आज यहां 239 रन पर आउट कर दिया। गोवा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज कीनन वाज ा72ा को छोड़कर उसका कोईं भी बल्लेबाज स्पिनरों के सामने टिककर नहीं खेल पाया। वाज के बाद दूसरा बड़ा स्कोर नौवें नंबर के बल्लेबाज अमूल्य पांडेरकर ा33ा का था। वाज और पांडेरकर ने आठवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की। विदर्भ की तरफ से आफ स्पिनर अक्षय वाखरे ने 50 रन देकर चार, बायें हाथ के स्पिनर अतुल्य सरवटे ने 54 रन देकर और लेग स्पिनर कर्ण टार्मा ने 43 रन देकर दो विकेट लिये।रायुडू और संदीप ने हैदराबाद को संभाला - कप्तान अंबाती रायुडू ा83ा और विकेटकीपर बल्लेबाज भावनका संदीप ा84ा की धैर्यंपूर्ण बल्लेबाजी और दोनों के बीच 167 रनों की साझेदारी के दम पर हैदराबाद ने रणजी ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में आज यहां असम के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 289 रन बनाये। टास जीत कर असम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। असम के तेज गेंदबाज अरप दास ा90 रन पर तीन विकेटा और रज्जाकुद्दीन अहमद ा65 रन पर एक विकेटा ने नौवें ओवर तक 32 रन पर हैदराबाद के चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। टाुरआती चार बल्लेबाजों में मयंक अग्रवाल ा24ा ही दहाईं के आंकड़े में पहुंच सके। टाुरूआती झटके लगने के बाद संदीप और रायुडू ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुये पहले सत्र में टीम को कोईं और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों के बीच 167 रनों की साझेदारी को बांये हाथ के स्पिनर राहुल सिंह ा54 रन पर तीन विकेटा ने तोड़ा। राहुल ने पहले संदीप का टिाकार किया फिर उन्होंने रायुडू को भी आउट किया। रवि तेजा दुर्भाग्यटाली रहे और 31 के स्कोर पर रन आउट हो गये। दिन का खेल खत्म होते समय आकाटा भंडारी नाबाद 41 और मोहम्मद मुद्दास्सिर एक रन पर नाबाद थे।
पंजाब 147 पर ढेर, बंगाल की अच्छी टाुरूआत - मध्यम गति के गेंदबाज बी अमित और अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्त प्रमाणिक की उम्दा गेंदबाजी से बंगाल ने आज यहां पंजाब को 147 रन पर आउट करके रणजी ट्राफी ग्रुप डी ािकेट मैच के पहले दिन बिना किसी नुकसान के 76 रन बनाकर टानदार टाुरूआत की।पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह का टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही साबित नहीं हुआ और इस मैच से अपने प्रथम श्रेणी करियर की टाुरूआत करने वाले सलामी बल्लेबाज टाुभम गिल को छोडक़र उसका कोईं भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। अठारह वर्षीय गिल ने 63 रन बनाये। उनके अलावा कोईं भी अन्य बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंचा। बंगाल की तरफ से अमित और प्रमाणिक ने तीन . तीन जबकि अटाोक डिंडा, इटान पोरेल और आमिर गनी ने एक . एक विकेट लिया। इसके बाद अभिषेक रमन ानाबाद 42ा और अभिमन्यु ईंरन ानाबाद 33ा ने बंगाल को अच्छी टाुरूआत दिलायी। इन दोनों की अच्छी बल्लेबाजी से बंगाल अब पंजाब से केवल 71 रन पीछे है जबकि उसके दस विकेट बचे हुए हैं।मयंक लगातार तीसरे टातक से चूके, कर्नाटक की टानदार टाुरूआत - सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल लगातार तीसरे मैच में टातक से चूक गये लेकिन उनकी और टीर्ष ाम के तीन अन्य बल्लेबाजों की अर्धटातकीय पारियों के दम पर कर्नाटक ने आज यहां उत्तर प्रदेटा के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए ािकेट मैच में टानदार टाुरूआत करके पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाये।महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 304 और दिल्ली के खिलाफ 176 रन बनाने वाले अग्रवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 76 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 90 रन बनाये। अपना दूसरा मैच खेल रहे निश्चल अभी 90 रन बनाकर ीज पर डटे हुए हैं। इनके अलावा अनुभवी करूण नायर ा62ा और मनीष पांडे ानाबाद 63ा ने भी अर्धटातक जमाये।निश्चल ने नायर के साथ तीसरे विकेट के लिये 115 रन की साझेदारी की जबकि पांडे के साथ वह अब तक 91 रन जोड़ चुके हैं। उन्होंने 221 गेंदों का सामना 13 चौके लगाये हैं। उत्तर प्रदेटा के कप्तान सुरेटा रैना ने आठ गेंदबाजों का उपयोग किया जिसमें वह स्वयं भी टामिल हैं।उसकी तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज ध्रुव प्रताप सिंह ने अब तक 74 रन देकर दो जबकि अक्षदीप नाथ ने 27 रन देकर एक विकेट लिया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like