GMCH STORIES

लकमल ने भारत के शीर्ष ाम को धवस्त किया

( Read 8436 Times)

17 Nov 17
Share |
Print This Page
कोलकाता,। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका ने र्वषा से प्रभावित पहले ािकेट टेस्ट के पहले दिन भारत के टीर्ष ाम को धवस्त करते हुए मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 17 रन कर दिया।बारिटा और खराब रोटानी के कारण पहले दिन सिर्फ 11 . 5 ओवर का खेल हो पाया जिसमें लकमल पूरी तरह से छाए रहे। इस तेज गेंदबाज ने छह ओवर में बिना कोईं रन दिए तीनों विकेट अपनी झोली में डाले।दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने से पहले जब खराब रोटानी के कारण खेल रोका गया तब चेतेर पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने अभी खाता नहीं खोला है।
मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे के विलंब से टाुरू हुआ। श्रीलंका के कप्तान दिनेटा चांदीमल ने आसमान में छाए बादलों के बीच टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोईं कसर नहीं छोड़ी।भारत दौरे पर पहली टेस्ट जीत की तलाटा में जुटे श्रीलंका के कप्तान चांदीमल ने तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात को देखते हुए चार स्लिप और गली लगाकर गेंदबाजी की टाुरआत की।र्डडन गार्डन्स की घसियाली पिच का पूरा फायदा उठाते हुए लकमल ने मैच की पहली ही गेंद पर लोकेटा राहुल ा00ा को विकेटकीपर निरोटान डिकवेला के हाथों कैच करा दिया। मिडिल स्टंप पर पिच होकर बाहर की ओर मूव होती इस गेंद का राहुल के पास कोईं जवाब नहीं था और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके साथ ही राहुल के लगातार सात अर्धटातक के ाम पर भी विराम लग गया। वह मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने। एक गेंद बाद पुजारा भी भाग्यटाली रहे जब लकमल की इनस्विंग उनके मिडिल स्टंप से कुछ इंच ऊपर से निकल गईं। सलामी बल्लेबाज टिाखर धवन ा08ा ने तेज गेंदबाज लाहिरू गमागे पर मैच का पहला चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में लकमल की गेंद को विकेट पर खेल गए। पुजारा ने गमागे पर दो चौका मारे। भारत ने 43 मिनट के खेल के बाद जब 8 . 2 ओवर में दो विकेट पर 17 रन बनाए थे तो खराब रोटानी के कारण खेल रोकना पड़ा जिसके बाद चाय का विश्राम लेना पड़ा। खेल दोबारा टाुरू होने पर लकमल ने भारतीय कप्तान विराट कोहली ा00ा को भी पगबाधा करके मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया। कोहली ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने अंपायर्स काल पर उन्हें आउट करार दिया लेकिन भारत ने रिव्यू नहीं गंवाया। इसी ओवर में लकमल ने रहाणे के खिलाफ भी पगबाधा की जोरदार अपनी की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। लकमल का यह लगातार छठा मेडन ओवर रहा। गमागे के अगले ओवर की पांच गेंद बाद खराब रोटानी के कारण मैच रोकना पड़ा जो दोबारा टाुरू नहीं हो पाया।विकेट लेने के बाद साथी खिलािड़यों के साथ जश्न मनाते हुए श्रलंकाईं गेंदबाज सुरंगा लकमल।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like