GMCH STORIES

सुशील ने 3 घंटे में घटाया 2 किलो वजन

( Read 3537 Times)

17 Nov 17
Share |
Print This Page
इंदौर आठसाल बाद सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे ओलिंपियन पहलवान सुशील कुमार जब बुधवार की रात इंदौर आए तो उनका वजन 75 किलो 800 ग्राम था। वे फ्रीस्टाइल कैटेगरी के 74 किलोग्राम भार वर्ग में भाग ले रहे हैं। गुरुवार की शाम उनका वजन होना था और उन्हें 74 किग्रा वर्ग में हिस्सा लेने के लिए करीबन 2 किलो वजन कम करना था। सुशील सुबह 9.30 बजे मल्हाराश्रम स्थित साई सेंटर पहुंचे। अगले तीन घंटे उन्होंने जमकर वर्जिश की और 125 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लेने वाले एयरफोर्स के पहलवान सतिंदर मलिक के साथ खूब कुश्ती लड़ी। इसके बाद जब वे 73.73 किलोग्राम के निकले। यानी तीन घंटे की वर्जिश में ही भारत के इस स्टार पहलवान ने दो किलो वनज कम कर लिया। सुशील को शुक्रवार को मुकाबले में उतरना है। अभ्यास के बाद सुशील ने बताया कि कई बार पहलवानों को 4 से 5 किलो तक वजन कम करना होता है। इसके लिए तीन-चार दिन तक कड़ी मेहनत करनी होती है। सुशील फिर शाम तक बिना कुछ खाए रहे। लिक्विड भी इतनी ही ली जिससे गला तर हो सके। उन्होंने कहा कि - आम तौर पर पहलवानों का वजन कैटेगरी से थोड़ा ज्यादा ही रहता है। मननहीं था इसलिए आठ साल से नेशनल में हिस्सा नहीं ले रहा था
सुशीलकुमार से जब पूछा गया कि वे आठ साल तक नेशनल चैंपियनशिप से दूर क्यों रहे। इस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। बस इतना कहा कि इस बीच उनका नेशनल खेलने का मन नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि मैंने इस सेंटर पर कड़ी मेहनत की है। गुरुजी वेदप्रकाश की देखरेख में मैंने यहां पर कुश्ती के दांव पेंच सीखे हैं। यह सोचकर भी यहां गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like