GMCH STORIES

भारत ने रिवर्स स्वीप, शार्ट गेंदों का अयास किया

( Read 5016 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
कोलकाता, । श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला की तैयारी कर रही भारतीय टीम ने आज यहां ट्रेनिंग सत्र के दौरान टार्ट गेंद का सामना करने और स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने का अयास किया।भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ को अजिंक्य रहाणे, टिाखर धवन, लोकेटा राहुल और कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टार्ट पिच गेंदों के लिए थ्रोडाउन करते देखा गया। टीम ने 16 नवंबर से ईंडन गार्डन्स में टाुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व पहले अयास सत्र में हिस्सा लिया।रहाणे ने सबसे अधिक लगभग आधे घंटे तक थ्रोडाउन का सामना किया। उन्होंने लंबे समय तक टार्ट पिच गेंदें खेली जो इस बात का संकेत है कि दो महीने के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। नेट्स पर भारत ने अपने बल्लेबाजी ाम के अनुसार अयास किया। राहुल और धवन सबसे पहले उतरे और उन्होंने स्पिन तथा तेज गेंदबाजी का सामना किया।दायें हाथ के बल्लेबाज राहुल और बायें हाथ के धवन ने मुख्य रूप से कवर्स में बल्लेबाजी की और कुछ मौकों पर रिवर्स स्वीप खेले।रहाणे ने हालांकि रविचंद्रन अनि और कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों के खिलाफ गैरपारंपरिक टाट खेले जिससे श्रीलंका के रंगना हेराथ और लक्षण संदाकन जैसे स्पिनरों के खिलाफ भारत की रणनीति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां पहुंचने के घंटों बाद कोहली ढाईं घंटे के अयास सत्र के दौरान पूरी तरह से लय में दिखे। उन्होंने डिल्र्स के साथ टाुरआत की। इसके बाद उन्होंने थ्रोडाउन और टार्ट पिच गेंदों का सामना किया और फिर नेट्स पर पहुंचे। उन्होंने भी स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेले।विकेटकीपर बल्लेबाज ठ्ठद्धिमान साहा ने हालांकि इसे अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि किसी गेंद के प्रति आप कैसी प्रतिािया देते हैं।ऐसा नहीं है कि हमने किसी विटोष गेंदबाज के खिलाफ अलग रणनीति बनाईं है। इस तरह का कोईं अनिवार्यं टाट नहीं है। गुजरात के खिलाफ सौराष्ट्र की ओर से कल समाप्त हुए रणजी ट्राफी मैच में खेलने वाले चेतेर पुजारा और रविंद्र जडेजा ने आज आराम करने का फैसला किया। टीम अधिकारी ने कहा, वे यहां आ गए हैं लेकिन ट्रेनिंग के लिए कल आएंगे। तीन साल पहले यहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वि रिकार्ड 264 रन की पारी खेलने वाले रोहित टार्मा बाद में पिच देखने पहुंचे। रहाणे और कोच रवि टास्त्री को भी पिच का मुआयना करते हुए देखा गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like