GMCH STORIES

जीत की लय कायम रखने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

( Read 10534 Times)

13 Oct 17
Share |
Print This Page
ढाका। जापान को 5-1 से हराने के बाद आत्मविास से ओतप्रोत भारत बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पुरु ष एशिया कप हॉकी के दूसरे पूल मैच में जीत की लय कायम रखने उतरेगा। मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम को जापान के खिलाफ मैच जीतने में कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी। शुरुआत में जापान ने चौथे मिनट में बराबरी का गोल किया लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया। जापानी टीम जवाबी हमले बोलने में नाकाम रही।नए कोच के मार्गदर्शन में पहला टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम ने हर क्वार्टर में गोल किए। उसके लिए एसवी सुनील, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे। नए कोच शोर्ड मारिने ने उम्मीद जताई है कि उनके खिलाड़ी और उम्दा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बतौर कोच मैं कभी संतुष्ट नहीं होता लिहाजा मैं सौ फीसदी खुश नहीं हूं। मेरा मानना है कि हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। अब शुरुआती मैच के दबाव से निकलने के बाद हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।’भारतीय कोच ने कहा, ‘‘यदि हम अपनी रणनीति पर अमल कर सके तो जरूर जीतेंगे।’ बांग्लादेश के कप्तान रशील महमूद ने कहा कि उनकी टीम पिछली हार को भुलाकर जीतने के इरादे से उतरेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ हम अच्छा नहीं खेल सके और कई गलतियां की। यह खराब शुरुआत थी जिससे हमारा आत्मविास गिरा |
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like