GMCH STORIES

माली नॉकआउट दौर में

( Read 11469 Times)

13 Oct 17
Share |
Print This Page
नई दिल्ली। पिछली बार के उप विजेता माली ने फिर से अपने कौशल और दमखम का खूबसूरत नजारा पेश करके बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर शान के साथ फीफा अंडर-17 विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। माली की तरफ से सलाम जिदोउ (18वें मिनट), जिमुसा त्राओरे (50वें) और लसाना एनडियाये (82वें) ने गोल किए जबकि न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल स्थानापन्न चार्ल्स स्प्राग (72वें मिनट) ने गोल दागा।पराग्वे से पहला मैच गंवाने के बाद माली की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे उसने छह अंकों के साथ पराग्वे (नौ अंक) के बाद ग्रुप ‘‘बी’ में दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम 16 में जगह बनायी। कीवी टीम की यह दूसरी हार थी और उसका तीन मैचों में केवल एक अंक रहा। माली ने दर्शकों के समर्थन के बीच अपनी शारीरिक मजबूती, दमखम, तेजी और कौशल के बलबूते पर खुद को न्यूजीलैंड से बेहतर साबित करने की सफल कोशिश की। यह अलग बात है कि कप्तान मैक्स माटा की वापसी से कीवी टीम को मजबूती मिली थी और इसका असर उनके खेल में भी दिखा। माटा के पास खेल के तीसरे मिनट में ही मौका था लेकिन तब वह अकेले गोलकीपर को छका नहीं पाए।इसके बाद अधिकतर समय गेंद न्यूजीलैंड के पाले में ही मंडराती रही। 18वें मिनट में सलाम जिदोउ ने अफ्रीकी टीम को बढ़त भी दिला दी। न्यूजीलैंड की रक्षापंक्ति में थोड़ी सी अफरातफरी दिखी और जिदोउ ने इसका फायदा उठाकर जिमुसा त्राओरे के पास पर डी के दाएं छोर से करारा शॉट लगाकर उसे गोल के हवाले कर दिया। कीवी गोलकीपर जैक जोन्स के पास इसका कोई जवाब नहीं था।माली पहले हाफ में ही अपनी स्थिति मजबूत कर लेता लेकिन उसने इस बीच गोल करने के कुछ अच्छे मौके गंवाए। न्यूजीलैंड ने भी खेल की नजाकत को देखते हुए गोल बचाने में अधिक ताकत लगाना उचित समझा। खेल के 43वें मिनट में माली अपनी बढ़त दोगुनी करने के बेहद करीब पहुंच गया था लेकिन एनडियाये का शॉट पोस्ट से टकरा गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like