चेन्नई। भारतीय युवा खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने जोहांसबर्ग के रूडेपूर्ट में पीएसए टूर्नामेंट वेस्ट रैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेंथिलकुमार ने अच्छी फार्म जारी रखते हुए बीती रात इंग्लैंड के पांचवें वरीय लेड फुलर पर 7-11, 11-5, 11-3, 11-6 से जीत दर्ज की। चेन्नई के इस क्वालीफायर खिलाड़ी ने आस्ट्रिया के शीर्ष वरीय अकील रहमान को 11-7, 8-11, 11-8, 11-8 से शिकस्त दी थी।
Source :