GMCH STORIES

कविता ने जैशा के दावों को खारिज किया

( Read 3700 Times)

24 Aug 16
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । रियो ओलंपिक में ओपी जैशा के भारतीय अधिकारियों के लापरवाह रवैये के दावों को उनके साथ दौड़ी अन्य मैराथन धाविका कविता राउत ने खारिज कर इस विवाद में नया मोड़ ला दिया है। रियो मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं एक अन्य एथलीट कविता ने एएफआई का बचाव करते हुए जैशा के दावों को गलत बताया है। रियो में 14 अगस्त को महिलाओं की मैराथन आयोजित हुई थी। राउत ने जैशा के दावों से बिल्कुल अलग बयान में कहा है कि एथलेटिक्स फेडरेशन ने उन्हें एनर्जी डिं्रक्स और पानी मुहैया कराया था और उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं है।कविता ने कहा, ‘‘एथलेटिक्स फेडरेशन ने मुझे मैराथन के दौरान डिं्रक्स दिया था लेकिन मैंने लेने से मना कर दिया था। मैं यहां सिर्फ अपने बारे में बात कर रही हूं। मैंने इसलिए ऐसा किया क्योंकि मुझे भागने के दौरान शहद या ग्लूकोज लेने की आदत नहीं है। मैं सिर्फ पानी ही पीती हूं। एएफआई ने सभी सुविधाएं दी थीं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like