GMCH STORIES

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने

( Read 6751 Times)

24 May 15
Share |
Print This Page
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-8) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होगी. यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होगा क्योंकि पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई टीम चेन्नई को मात दे चुकी है. इसी हार का बदला लेने के इरादे से चेन्नई मैदान में उतरेंगी.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो बार चैंपियन रह चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस को यह खिताब जीतने का मौका सिर्फ एक बार मिला है. दो साल पहले के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स विवादों से घिरी रही है और इस साल भी उसके सिर्फ पांच लाख रुपये के मूल्यांकन पर प्रवर्तन निदेशालय की भृकुटियां तनी थी. इस मामले पर हालांकि 2013 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण जैसा बवाल नहीं मचा था.

हालांकि मौजूदा सत्र पूरी तरह नाटकीयता से मुक्त नहीं रहा. इसमें एक सटोरिये द्वारा खिलाडी से संपर्क, मैदान पर तीखी बहस और प्रोटोकाल तोड़ने की घटनाएं सामने आई है. इन सभी के बीच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. वहीं मुंबई इंडियंस ने 2 साल पहले 26 मई को इसी मैदान पर चेन्नई को तीसरा खिताब जीतने से रोक दिया था लिहाजा उसके पास बदला चुकता करने का शानदार मौका है.

रांची में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 3 विकेट से हराने वाली चेन्नई टीम जबर्दस्त फार्म में है जबकि मुंबई को 4 दिन का आराम मिल गया है और उसे किसी तरह की आत्ममुग्धता से बचना होगा. चेन्नई ऐसी टीम है जिसने अपने खिलाड़ियों में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. उसके सीनियर खिलाड़ी फार्म में है और धोनी टच के चलते यह टीम अजेय नजर आती है.

बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अभी तक 22 विकेट ले चुके हैं. वहीं 40 बरस के होने जा रहे माइकल हस्सी ने शुक्रवार के मैच में 56 रन की शानदार पारी खेली थी. इस मैदान पर 2013 में अपना एकमात्र खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. पहले 6 मैचों में पांच हार चुकी मुंबई ने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है.

दोनों टीमें...

चेन्नई सुपर किंग्स: एम एस धोनी (कप्तान), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, बेन हिलफेनहास, कोलिन मुनरो और आर विनय कुमार.
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like