GMCH STORIES

बल्लेबाजी में सुधार चाहेगा पाक

( Read 3360 Times)

04 Mar 15
Share |
Print This Page
बल्लेबाजी में सुधार चाहेगा पाक नेपियर | विश्व कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी पाकिस्तानी टीम बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। उसके बल्लेबाजों की लंबे समय से चली आ रही दिक्कतें विश्व कप में भी जारी हैं। ऐसे में यह मैच यूनुस खान, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, नासिर जमशेद व अहमद शहजाद जैसे फॉर्म में नहीं चल रहे बल्लेबाजों को लय में लौटने का एक बेहतरीन मौका होगा। पिछले तीन मैचों में पाकिस्तान सिर्फ जिंबाब्वे पर ही जीत हासिल कर सका है, जबकि भारत ने उसे 76 रन से और वेस्टइंडीज ने 150 रन से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया में 1992 का विश्व कप जीत चुकी पाकिस्तानी टीम ने एकमात्र जीत जिंबाब्वे पर 20 रन से जीत दर्ज की थी। कप्तान मिस्बाह उल हक ने बाद में कहा था, ‘अब से हर मैच हमारे लिए नॉक आउट सरीखा होगा।’ 1बेहतर करना होगा नेट रन रेट 1यूएई के खिलाफ पाकिस्तान बड़ी जीत दर्ज कर नेट रन रेट बेहतर करना चाहेगा। पाकिस्तानी टीम का नेट रन रेट इस समय माइनस 1.37 है। पूल ‘बी’ की अंक तालिका में पाकिस्तान छठे स्थान पर है। भारत शीर्ष जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर कायम है। दोनों पूल से शीर्ष चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like