GMCH STORIES

मैक्सिको में भूकंप जश्न से नहीं आया

( Read 4461 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page
मैक्सिको सिटी । फुटबॉल विश्व कप में मैक्सिको की जर्मनी पर जीत के बाद प्रशंसकों के जश्न से यहां ‘‘कृत्रिम भूकंप’ आने का एक ट्वीट वायरल हुआ था लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक कोई भूकंप नहीं आया था। रविवार को खेले गये इस मैच में मैक्सिको ने गत चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हराया था। मैक्सिको की एक संस्था एसआईएमएमएसए (भौगोलिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान) ने मैच के समय ट्वीट किया था, ‘‘मैक्सिको सिटी में कृत्रिम भूकंप का पता चला है। ऐसा संभवत : विश्व कप मैच के दौरान हुए गोल के बाद लोगों के कूदने से 11:32 बजे हुआ।’ मैक्सिको के प्रशंसकों द्वारा जश्न के कारण आयी ‘‘भूकंप’ की खबर को दुनिया भर की मीडिया ने प्रकाशित किया था। मैक्सिको में भूकंप पर नजर रखने वाली सार्वजनिक संस्था राष्ट्रीय भूकंपीय सेवा (एसएसएन) ने हालांकि रविवार को मैक्सिको सिटी में किसी भी भूकंप की घोषणा नहीं की। एसएसन के सदस्य और नेशनल ऑटोनोमस यूनिवर्सिटी में भू-भौतिकी संस्थान की जयोलि रामिरेज काम्पोस ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ कूदने से कंपन हो सकता है , लेकिन यह भूकंप के तरंगो से मेल नहीं खाता। उन्होंने एएफपी से कहा, ‘‘उदाहरण के लिए जब पूमास (स्थानीय विश्व विद्यालय फुटबॉल टीम) खेलती है तो 60,000 से ज्यादा लोग एक साथ कूदते है तो इसमें एक सिग्नल मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ग्राफ पर यह कंपन के तौर पर दिखता है, भूकंप के तौर पर नहीं।’
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like