GMCH STORIES

इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 38 रन से हराया

( Read 2951 Times)

18 Jun 18
Share |
Print This Page
कार्डिफ । इंग्लैंड ने जेसन राय (120 रन) के शतक और कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर के नाबाद 91 रन से दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 38 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम शान मार्श के 131 रन की शतकीय पारी के बावजूद 304 रन पर सिमट गई। विश्व चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। यह आस्ट्रेलिया की पिछले आठ वनडे में सातवीं हार है। आस्ट्रेलिया के ओपनर मार्श ने 131 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 116 गेंद का सामना किया जिसमें 10 चौके और तीन छक्के जड़े थे। आस्ट्रेलिया के लिए एशटन एगर ने 46 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 रन बनाए। यार्कशर के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट (53 रन देकर चार विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (70 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर सात विकेट हासिल किए जिससे इंग्लैंड ने 17 गेंद रहते जीत पा ली। इंग्लैंड की पारी में राय ने अपना 60 वनडे में पांचवां शतक पूरा करने के लिए 97 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like