GMCH STORIES

फाइनल में भिड़ेंगे चेन्नई और हैदराबाद

( Read 8280 Times)

22 May 18
Share |
Print This Page
मुंबई । करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स शीर्ष पर रही सनराइजर्स हैदराबाद से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में खेलेगी तो रोमांच की गारंटी वाले इस मैच में बल्ले और गेंद की जबर्दस्त जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के लीग चरण में 18 अंक रहे लेकिन रनरेट के आधार पर हैदराबाद शीर्ष पर रही। वानखेड़े स्टेडियम पर यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे 27 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। फाइनल भी इसी मैदान पर होना है। हारने वाली टीम को कोलकाता में 25 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा। इस मैच में सुपर किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी हो सकता है जिसने ग्रुप चरण में दोनों मैचों में सनराइजर्स को हराया और पिछले मैच में भी जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार रात पुणो में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। दूसरी ओर सनराजइर्स लगातार तीन मैच हार चुके हैं। चेन्नई ने ही सनराइजर्स के छह मैचों के विजय अभियान पर 13 मई को पुणो में रोक लगाते हुए उसे आठ विकेट से हराया था। बल्लेबाजी में सनराइजर्स पूरी तरह से कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर है जो दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 661 रन बना चुके हैं। शिखर धवन (437 रन) और विलियमसन को छोड़कर बाकी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल सके हैं। मध्यक्रम में मनीष पांडे को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में तेज तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं स्पिनर राशिद खान और शाकिब अल हसन भी प्रभावी रहे हैं।सनराइजर्स के गेंदबाजों को हालांकि जबर्दस्त फार्म में चल रहे अंबाति रायुडू पर अंकुश लगाना होगा । दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में रायुडू ने शतक बनाया था जबकि पहले मुकाबले में नाबाद 79 रन की पारी खेली थी। चेन्नई के साथ फायदा यह है कि वह कुछ बल्लेबाजों पर ही निर्भर नहीं है। रायुडू (586 रन) के अलावा शेन वाटसन (438 रन) भी शानदार फार्म में है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like