GMCH STORIES

आमेर में मेगा विधिक चेतना शिविर

( Read 6130 Times)

05 Dec 17
Share |
Print This Page
आमेर में मेगा विधिक चेतना शिविर जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को आमेर के नवलखा स्टेडियम में एक दिवसीय मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री के.एस. झवेरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री झवेरी ने कहा कि पिंकसिटी के ऐतिहासिक स्थल आमेर में इस शिविर के माध्यम से लोगों में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता का साकार रूप देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि शिविर में सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनओं, कार्यक्रमों और सेवाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का सार्थक प्रयास हुआ है।
न्यायाधिपति श्री के.एस. आहलूवालिया ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उददेश्य जन-जन को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराना है ताकि लोगोें को प्राथमिकता से सुना जाकर उन्हें उचित न्याय उपलब्ध कराया जा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि यह कार्य अधिकारियों के सहयोग से ही संभव हुआ है। आगे भी प्राधिकरण ऐसे कार्यक्रम जारी रखेगा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं सभी विभागों का सफल आयोजन में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश महानगर श्री हेमन्त कुमार जैन, अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश श्री अजय गोदारा, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, श्री सुनील गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना, आमेर प्रधान श्री सीताराम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री बलदेवराम धोजक सहित जनप्रतिनिधि, न्यायिक अधिकारी, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों ने यहां पौधारोपण भी किया।
इस शिविर में अतिथियों ने शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन, नगर-निगम, उद्यानिकी, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला परिषद सहित अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं साधन सुविधाओं से पात्र लाभार्थी को मौके पर लाभान्वित किया। अतिथियों ने सभी विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like