GMCH STORIES

फेसबुक का ‘रिफ’ फीचर

( Read 6983 Times)

12 Apr 15
Share |
Print This Page
अब आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर तरह-तरह के वीडियो क्लिप्स तैयार कर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हैं। हाल ही में फेसबुक ने नया ′रिफ′ वीडियो ऐप लॉन्च किया है।

रिफ फेसबुक चैट के थ्रेड के जैसे काम करेगा, जिसमें अन्‍य यूजर भी अपना वीडियो पोस्‍ट करके इसे वायरल कर सकते हैं। यदि आप पहली बार रिफ पर वीडियो बनाएं, तो उसे एक हैशटैग्स के साथ अपने किसी दोस्‍त को टैग करना होगा।

यह ऐप 20 सेकेंड या इससे भी कम समय के वीडियो क्लिप का एक चेन तैयार कर देगा, जो एक ही हैशटैग के साथ वायरल किया जाएगा।

फिलहाल यह ऐप आईओएस और एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्‍ध है। फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर जोश मिलर का कहना है कि एकसाथ इस तरह से वीडियो पोस्ट करना बहुत मजेदार अनुभव होगा।

फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने के बाद वीडियो तैयार करने वाले सभी सहयोगी टैग कर दिए जाएंगे। जिसने वीडियो बनाने की शुरुआत की है, वह व्यक्ति थ्रेड के साथ क्लिप को डिलीट भी कर सकता है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Tech News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like