GMCH STORIES

जिला परिषद और जिले की सभी पंचायत समितियो मे खिलेगा कमल

( Read 18729 Times)

25 Jan 15
Share |
Print This Page
जिला परिषद और जिले की सभी पंचायत समितियो मे खिलेगा कमल राजसमंद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि पंचायत राज चुनावो मे भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा और जिला परिषद व जिले कि सातो पंचायत समितियो मे कमल खिलेगा। उन्होने यह बात रविवार को ग्राम पंचायत महासतियों कि मादडी स्थित मुख्य चौराया पर एकत्रित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कही।

जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कांग्रेस राज के भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और गलत नीतियों से त्रस्त जनता ने विधान सभा, लोकसभा और फिर निकाय चुनावो मे भाजपा को भारी बहुमत दिया। इसी कड़ी मे जनता पंचायत राज चुनावों मे भी कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ कर देगी। सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस सरकारे 60 वर्षो मे भी गांव ढाणी मे सड़क, नाली, पानी, बिजली, शिक्षा, रोजगार जैसी आधारभूत सुविधाएं भी मुहैया नही करवा पाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास केन्द्रीत कार्यशैली और भाजपा के सुशासन से आमजन का आत्मविश्वास जागा है। गांव में बनने वाली सरकार का जनप्रतिनिधी ईमानदार हो और अपने क्षेत्र में होने वाले विकास के प्रति उत्तरदायी बनें।

ग्रामीणो से आव्हान करते हुए किरण माहेश्वरी ने कहा कि इस चुनाव मे सभी भाजपाई प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीता कर भेजे। देश भर में चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान में आप सभी भागीदार बने। उन्होंने इस अभियान से जुडने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया कि जानकारी भी दी। कई व्यक्तियों नें मोबाइल से मिसकॉल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा मिडिया जिला प्रभारी किशोर गुर्जर ने बताया कि जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने रविवार को ग्राम पंचायत भावा, महासतियों कि मादड़ी, बिनोल, वणाई, खटामला, धायलां, बामन टुकड़ा व केलवा क्षेत्र का दौरा किया एवं जगह जगह नुक्कड़ सभाओ को सम्बोधित किया। सभी जगह ग्रामवासियों ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी को फुल मालाओं एवं दुपट्टों से गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया।

किरण माहेश्वरी के साथ दौरे में भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, सह प्रभारी महेश आचार्य, भाजपाई जिपस प्रत्याशी सफलता गुर्जर, प्रत्याशी श्याम लाल सांवरिया, पसस प्रत्याशी मीना पूर्बिया, कालूराम जाट, लक्ष्मी देवी गुर्जर, ओम प्रकाश रेगर, सुमित्रा खटीक, उकार गुर्जर, बंशी लाल गुर्जर, दिग्विजय सिह भाटी, कालुसिह राठौड़ व कई कार्यकर्ता साथ थे।

जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी के आगामी कार्यक्रम -

जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी 26 जनवरी प्रातः 9 बजे बालकृष्ण स्टेडियम मे झण्डा रोहण करेंगी। 11 बजे जैन समाज के मर्यादा महोत्सव में, दोपहर 12 बजे पड़ासली, 1 बजे आत्मा, 2.30 बजे फरारा मे जनसम्पर्क करेंगी। 27 जनवरी को एमड़ी, भाटोली, सथाना, राज्यावास, मोही, पीपली आचार्यन,भाणा मे जनसम्पर्क करेंगी। 28 जनवरी को तासोल, फियावडी, कुंवारीया, बोरज, व केलवा मे जनसम्पर्क करेंगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like