GMCH STORIES

चहुंमुखी विकास को समर्पित है बजट - उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेष्वरी।

( Read 14836 Times)

01 Feb 18
Share |
Print This Page
राजसमंद , केन्द्र सरकार द्वारा गुरूवार को प्रस्तुत किये गये केन्द्रीय आम बजट २०१८-१९ कि सराहना करते हुए उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेष्वरी ने प्रतिकि्रया देते हुए कहा चहुंमुखी विकास को समर्पित है आम बजट, इस बजट से हर क्षैत्र मे इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और तेजी से विकास बढेगा। उन्होने कहा बजट मे शिक्षा, चिकित्सा, सडक, पानी, कृशि, बिजली, रोजगार, पर्यटन, हर क्षैत्र व वर्ग के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान किया है, जिसका सभी को लाभ होगा जिसे राश्ट्रहीत का बजट भी कहा जा सकता है। किरण ने पेट्रोल डीजल मे एक्साईज ड्यूटी कम करने, बजट मे दुनिया कि सबसे बडी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुश्मान भारत, आठ करोड महिलाओ को गैस कनेक्षन देने, हर तीन लोकसभा क्षैत्र पर मेडिकल कॉलेज खोलने व देष के प्रत्येक जिले मे स्किल केन्द्र खोलने के लिए किये गये आम बजट मे प्रावधानो की विषेश सराहना की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष भंवर लाल षर्मा ने कहा आम बजट मे गरीब, किसान, मजदूर, वरिश्ठजन, महिला, युवा व हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ ध्यान रखा गया है जो सराहनीय है।
भाजपा मीडिया जिला प्रमुख व प्रवक्ता किषोर गुर्जर ने बजट मे किसी प्रकार से आमजन पर टेक्स व अन्य बोझ नही बढाने की सराहना की और कहा मजबूत हो रही भारतीय अर्थव्यवस्था इस बजट के बाद और बूस्ट होगी। इस मौके पर भाजपा जिला, मण्डल व इकाई संगठन एवं समस्त जनप्रतिनीधी ने भी केन्द्रीय आम बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरूण जेटली व सम्पूर्ण केन्द्र सरकार का आभार जताया है|


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like