GMCH STORIES

देवगढ़ में 18 मिलीमीटर वर्षा

( Read 3222 Times)

16 Sep 17
Share |
Print This Page
राजसमन्द / जिला कलक्ट्रेट में स्थापित आपदा नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए 24 घण्टों के दौरान देवगढ क्षेत्र में सर्वाधिक 18 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार आमेट में 12, भीम में 2 तथा केलवाड़ा में 9 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी के अनुसार बाघेरी बांध 6 इंच, चिकलवास आधा इंच तथा राजसमन्द झील 3 इंच ओवरफ्लो है। इसी प्रकार नन्दसमन्द बांध का जलस्तर 31.20 फीट है एवं गोमती नदी 4 इंच के जलस्तर से बह रही है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like