GMCH STORIES

राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में वृक्षारोपण कार्यक्रम

( Read 8658 Times)

28 Jul 17
Share |
Print This Page
राजसमन्द | गुरूवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास, जिला कलक्टर पी.सी. बेरवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विक्रमसिंह, अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड नरेन्द्र कुमार गहलोत, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मान्धाता सिंह राणावत, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती भावना पालीवाल, सदस्यगण बाल कल्याण समिति गजेन्द्रसिंह चुण्डावत, परसराम वैष्णव एवं सदस्या किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती नीलम शर्मा, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह डॉं. टी.आर. आमेटा, गृह में आवासरत बच्चे हुकमसिंह, श्रवण, मेघा गमेती, हिमान्शु, अर्जुन, आलम खान, सुनील, भुरसिंह, सुशील आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम के दौरान गृह के परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने विधि से संघर्षरत बालको से चर्चा की उनके प्रकरण की प्रगति तथा घटना के संबंध में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने गृह मे आवासरत बालक से चर्चा करते समय पाया कि एक बालक पिछले वर्ष बालगृह में रहते हुए प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ है। उन्होंने इसकी योग्यता को बढाने के लिये निर्देशित किया कि आवासरत बालकों पर व्यक्तिगत ध्यान देकर हरसंभव प्रयास करें।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉं. टी.आर. आमेटा ने बताया कि बालगृह परिसर एकान्त में है तथा खुले वातावरण में पौधे होने के कारण बालको के लिए अच्छे वातावरण में सहयोग प्राप्त होता है, बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील का विकास होता है, रचनात्मकता बढती है तथा उनके समय का सद् उपयोग होता है।

--000--
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like