GMCH STORIES

राजसमन्द में स्वाधीनता दिवस की तैयारी बैठक

( Read 10421 Times)

21 Jul 17
Share |
Print This Page
राजसमन्द / जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त को राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित कांकरोली के श्री बालकृष्ण स्टेडियम में पूर्ण गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर गायत्री शक्तिपीठ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। विद्यालयी छात्र-छात्राओं का व्यायाम, पीटी प्रदर्शन आदि की रिहर्सल 4 अगस्त से प्रारम्भ होगी।

जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राजसमन्द जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर पे्रमचंद बेरवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को गरिमामय एवं स्तरीय समारोह मनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे सौंपी गई तमाम जिम्मेदारियां समय पूर्व बेहतर ढंग से पूर्ण करें और समारोह को पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाने के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करें। सभी विभागों की भूमिकाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 अगस्त को गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित होगा। वहीं 14 व 15 अगस्त को सरकारी भवनों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। इसी प्रकार शहर में संचालित टेम्पो पर धीमी आवाज में देशभक्ति संगीत की मधुर स्वर लहरियां भी बजेंगी।

मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजकर 5 मिनिट पर मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ प्रारंभ होगा। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट सहित विभागों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम होंगे। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया जाएगा।

पुरस्कार आवेदन 11 अगस्त तक आमंत्रित

स्वाधीनता दिवस के जिलास्तरीय समारोह में पारितोषिक के लिए आवेदन 11 अगस्त तक कलेक्ट्रेट में जमा कराए जा सकेंगे। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पुरस्कार के लिए वे ही आवेदन कर सकेंगे जिन्हें विगत तीन वर्षाें के दौरान जिला स्तरीय पुरस्कार नहीं मिला हो। आवेदन विभागीय अधिकारी की अनुशंषा के साथ ही स्वीकारे जाएंगे।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्दसिंह राणावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर बृजमोहन बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नु, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like