GMCH STORIES

आरोग्य मेला दे रहा है रोगियों को सुकून

( Read 7908 Times)

25 Mar 17
Share |
Print This Page
राजसमन्द / २० मार्च से संचालित ५ दिवसीय आरोग्य मेले में आयुर्वेद, हौम्योपेथिक, युनानी एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से रोगियों का उपचार निःशुल्क किया जा रहा है। आयुर्वेद की विशेष विधाओं यथा न्यूरोथैरेपी, फिजियोथैरेपी, अग्निकर्म एवं जलौकावचारस से अपार भीड जुटी है।
शिविर प्रभारी डॉ. प्रद्यम्न राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल ३३३८ रोगियों का उपचार किया गया तथा शुक्रवार को कुल १२२५ रोगियों ने ईलाज प्राप्त किया। उपचार के लिए विशेष कर घुटनों के दर्द, एडी का दर्द, लकवा जैसी जटिल बीमारी के रोगियों ने अपना ईलाज करवाया।
शिविर मे डॉ. परमेश्वर लाल आचार्य ने बताया कि मेले में अलग-अलग विधाओं के विशेषज्ञ रोगियों के उपचार में लगे हुए है। मेले में आयुर्वेद औषध निर्माताओं द्वारा अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। अनियमित जीवनशैली से होने वाले रोग जैसे मधुमेह, मोटापा, उच्च रक्तचाप आदि के लिए प्रचार सामग्री के द्वारा लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है एवं योगाभ्यास द्वारा योग को जीवनशैली में अपनाने का परामर्श दिया जा रहा है।
--०००--

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like