GMCH STORIES

स्वरोजगार ऋण एंव कौषल विकास प्रषिक्षण की जानकारी

( Read 1869 Times)

25 Jun 16
Share |
Print This Page
राजसमंद नाथद्वारा के दामोदर स्टेडियम में २६ जून को आयोजित होने वाले विधिक चेतना षिविर में दीनदयाल अन्त्त्योदय योजना राश्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन¼DAY-NULM½अन्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र के षहरी गरीब परिवारों को स्वरोजगार ऋण एंव कौषल विकास प्रषिक्षण की जानकारी प्रदान की जायेगी एंव आवेदन पत्र वितरित किये जायेगे।
नगरपरिशद आयुक्त एंव जिला परियोजना अधिकारी ब्रजेष राय ने बताया कि भारत सरकार के षहरी विकास एंव गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के निर्देषानुसार जिले की समस्त नगर पालिकाओं में इस वित्तिय वर्श से दीनदयाल अन्त्त्योदययोजना राश्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन का क्रियान्वयन प्रारम्भ हो गया है। इसके अन्तर्गत नाथद्वारा में आयोजित होने वाले विधिक चेतना षिविर में इस योजना की जानकारी प्रदान करने हेतु NULM षाखा नगरपरिशद राजसमंद द्वारा षिविर में काउन्टर लगाया जायेगा। जिसमें जिले की समस्त नगर निकायों के षहरी बीपीएल परिवारों के सदस्य एंव एक लाख से कम वार्शिक आय वाले परिवारों को लाभान्वित किये जाने हेतु योजना की जानकारी दी जायेगी।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like