GMCH STORIES

आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशु पालना गृह खुलेंगे

( Read 5061 Times)

24 Apr 15
Share |
Print This Page
राजसमंद, जिलामुख्यालय स्थित कोयड़ नाथद्वारा क्षेत्र के नाथूवास के आंगनवाड़ी केंद्र पर जल्द ही शिशु पालना गृह खुलेगा। पालना गृहों में छह महीने से 6 साल तक के बच्चों का पालन-पोषण किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने पालने की व्यवस्था भी होगी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषाहार भी उपलब्ध होगा। इन केंद्रों के शुरू होने के बाद अगले चरण में और भी पालना गृह खुलने की संभावना जताई जा रही है। इधर, दोनों पालना गृह शुरू करने के लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अभी तक जिले में एक भी पालनागृह नहीं है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पालना गृह 150 वर्ग फीट के अतिरिक्त कमरे में संचालित होगा। कमरे रोशनी युक्त हवादार होंगे। यहां पर बच्चों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

गूगलमें जाकर इंडेन गैस ट्रांसपेरेंसी पोर्टल सर्च करें। पोर्टल पर लॉग-इन करें। स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शनों के साथ एमडी बीटीएल (सीटीसी) स्टेटस की जांच करने का ऑप्शन खुलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक प्रो-फार्मा खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी भरने के बाद कुछ ही सेकंड में खाते का सारा ब्यौरा आएगा। स्क्रीन पर नीचे की तरफ ऑप्शन होगा चौक यूजर आधार हिस्ट्री, इस पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के लिंक होने या नहीं होने संबंधी जानकारी भी प्रदर्शित होने लगेगी। इसमें यह भी बताया जाएगा कि आपको समस्या के हल के लिए किस से मिलना चाहिए।
ज्वाइन पहल (डीबीटीएल ) मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस बेवसाइट को गूगल पर सर्च करना होगा। पोर्टल पर कांटेक्ट ऑप्शन में क्लिक करने पर आईओसीएल लिखा आएगा। क्लिक करने पर कंपनी के कस्टमर केयर सिस्टम में पहुंच जाएंगे। यहां दिए प्रो-फार्मा को एलपीजी आईडी तक भरने के बाद सब मिट करना होगा। इसमें तमाम जानकारी के साथ-साथ आपको आगे की कार्रवाई के लिए सुझाव मिलेंगे ऑनलाइन शिकायत करने के ऑप्शन भी खुल जाएंगे। इसके बाद पता चल जाएगा कि सब्सिडी क्यों नहीं रही है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like