GMCH STORIES

बकाया टैक्स वाले वाहन आज से होंगे सीज

( Read 4993 Times)

26 Mar 15
Share |
Print This Page
राजसमंद|बकाया टैक्सवाले वाहनों की जिला परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को धरपकड़ की जाएगी। इसके लिए विशेष उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। अंतिम दिन होने की वजह से बुधवार को वाहन मालिकों ने 2 करोड़ का टैक्स जमा कराया।
जिला परिवहन अधिकारी वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि साल 2015-16 का मोटरयान कर जमा कराने की बुधवार को अंतिम तिथि थी, जिन लोगों ने अब तक टैक्स जमा नहीं कराया है। उसकी गुरुवार से धरपकड़ की जाएगी। इस दौरान पकड़े गए वाहनों से जुर्माना, पैनल्टी सहित कर वसूला जाएगा। मूमल मार्बल से एक खनन उपकरण का 24 लाख रुपए टैक्स वसूला गया है। मातेश्वरी मार्बल ने अभी तक टैक्स नहीं जमा कराया है। इस फार्म के खिलाफ राजस्थान मोटरयान कराधान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ऐसी कई और फर्म हैं, जिनके विभाग ने सर्च कर लिया है। यदि वह अब भी टैक्स नहीं जमा कराती है तो उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी। राठौड़ ने बताया कि मार्च तक के राजस्व का लक्ष्य 13 करोड़ है। इसके विपरीत अब तक केवल 6.33 करोड़ रुपए वसूले गए हैं।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like