GMCH STORIES

बेटी बचाओ हम सब का अभियान

( Read 3740 Times)

28 Mar 15
Share |
Print This Page
राजसमन्द। स्वच्छ भारत तथा बेटी बचाओं, सघन बालिका विकास, महिला सुदृढ़ीकरण भारत के घर-घर से गुंजनें वाला एक स्वर का नारा होना चाहिये। इस संदर्भ में हमें एक जुट होकर बहुत अधिक प्रयास करनें की आवश्यकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिऐ विशेषकर हर घर से महिलाओं तथा बालिकाओं को आगे आए तथा अपने अधिकारों तथा अपनी बात कहने का मंच प्राप्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े।
अवसर था पुरानी कलक्ट्रेट राजसमन्द पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय की ओर संचालित महिला सुदृढ़ीकरण, बेटी बचाओं तथा स्वच्छ भारत स्वच्छ राजसमन्द विषयक विशाल जनचेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान करवाने से पूर्व बतौर मुख्य अतिथि के पद सेें रैली संभागियां को संबोधित करते हुए गोविन्द सिंह राणावत अतिरिक्त जिला कलक्टर राजसमन्द द्वारा आह्वान किया गया।
सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट राजसमन्द ने बताया कि रैली पुरानी कलक्ट्री राजसमन्द से प्रस्थान होकर मुख्य मार्गो से गुजरते हुए बालकृृष्ण स्टेडियम कांकरोली पर आकर विसर्जित हुई। इस रैली में 24 मार्च से तुलसी साधना शिखर राजसमन्द पर संचालित हो रहे जिला स्तरीय अनुसूचित जाति तथा पालनहार योजना के स्काउट गाइड सहित स्थानीय विद्याालयों के स्काउट्स गाइड्स तथा छात्र छात्राओं ने भी बडे ही जोर-शोर के साथ हाथों में बेटी नही बचाओंगे तो बहू कहां से लाओगे…, स्वच्छ भारत स्वच्छ राजसमन्द…, जैसे नारे सहित नारी सम्मान, बेटी बचाओं, स्वच्छ भारत,सधन बालिका विकासा, महिला सुढृृृढीकरण जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन आदि विषयों की तख्तियां तथा बैनर लिऐ नारों से गुंजायमान करते हुऐ
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like