GMCH STORIES

24 की उम्र में बनी सबसे कम उम्र की महिला MBBS सरपंच

( Read 15709 Times)

21 Mar 18
Share |
Print This Page

24 की उम्र में बनी सबसे कम उम्र की महिला MBBS सरपंच जयपुर.राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में एक MBBS महिला डॉक्टर ने सरपंच बनकर इलाके में मिशाल पैदा की है। बता दें कि महिला डॉक्टर हरियाणा और मेवात के किसी एरिया से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उनके मुताबिक उनका उद्देश्य प्लान्ड तरीके से क्षेत्र के विकास पर है। महिला सरपंच की पूरी फैमिली राजनीति में है और वो दादा की सीट पर सरपंच बनी हैं।
महिला सरपंच का नाम शहनाज खान है जो कि 24 साल की हैं।
- शहनाज अपने इलाके में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना चाहती हैं।
- शहनाज ने 5th तक पढ़ाई गुरूग्राम के श्री राम स्कूल से की और 6th से 12th की पढ़ाई मारूति कुंज से की है।
- उसके बाद शहनाज उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से MBBS कर रही हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like