GMCH STORIES

जल का व्यर्थ दोहन न हो

( Read 8777 Times)

14 Mar 18
Share |
Print This Page
ग्राम पंचायत चरडाना में ग्राम भ्रमण के तहत की जनसुनवाई
बारां, जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है अतः उपलब्ध जल संसाधनों का सदुपयोग करते हुए व्यर्थ दोहन को रोकना चाहिए। डॉ. सिंह पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत चरडाना में ग्राम भ्रमण के तहत अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई को संबोधित रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी सिंगल फेज मोटर वाले हेण्डपम्प का समिति बनाकर बिजली का कनेक्शन लें जिससे आवश्यकता के अनुरूप मोटर को चलाकर जल का उपयोग किया जाए एवं भूजल के व्यर्थ दोहन पर रोक लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए जल की बूंद-बूंद का संग्रहण करते हुए मितव्ययता से उपभोग करें। जनसुनवाई में कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामवासियों से कहा कि वे अपनी बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण आदि से संबंधित समस्याओं को अटल सेवा केन्द्र पर आकर लिखित में दर्ज करवाते हुए उसकी रसीद प्राप्त कर लें जिससे शिकायत ऑनलाईन सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी और निस्तारण हेतु संबंधित विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अटल सेवा केन्द्र पर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सूची भी चस्पा की जानी चाहिए। इस मौके पर कलक्टर डॉ. सिंह ने आमजन की बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, नाली निर्माण, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने, जॉब नहीं मिलने, पट्टा बनाने, सड़क की मरम्मत करने, पीएम आवास योजना में नाम जोड़ने, खेत का रास्ता खोलने, श्मशान हेतु भूमि का आवंटन करने आदि से संबंधित समस्याओं की सुनवाई कर राहत देने हेतु निर्देश दिए गए। इस मौके पर ग्रामवासियों को राजश्री योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर सरपंच मेनका मीणा, उपखंड अधिकारी जब्बर सिंह, विकास अधिकारी गौतम गायकवाड़, तहसीलदार विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामसेवक, ग्रामवासी मौजूद थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया अवलोकन कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत चरडाना में जनसुनवाई से पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन करते हुए रोगी रजिस्टर, जांच, दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव आदि के संबंध मंे विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देश दिए।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like