GMCH STORIES

पुलिस की नाकामी से आमजन में असुरक्षा की भावना - गहलोत

( Read 5588 Times)

13 Aug 17
Share |
Print This Page
जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की स्थिति से आमजन में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गयी है। राजधानी जयपुर में आये दिन होने वाली लूट, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं जयपुर पुलिस आयुक्तालय की नाकामी को दर्शाती है।
श्री गहलोत ने कहा कि शुक्रवार को जयपुर में एक निजी कम्पनी में कार्यरत युवती का हॉस्टल से अपहरण करने की घटना शर्मसार करने वाली है। अपहरण, मारपीट और छेडछाड के इस प्रकरण में अपहृत युवती को चलती कार से कूदकर अपनी आबरू बचानी पडी। पुलिस प्रशासन इस घटना से जुडे अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आदतन अपराधियों के कारनामों के बावजूद भी वे पुलिस की पकड़ से बाहर रहते हैं, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि सजायाफ्ता अपराधियों द्वारा संगठित गिरोह के तौर जेल से आपराधिक गतिविधियां सरेआम संचालित की जा रही हैं और लोगों को डरा-धमकाकर चौथ वसूली की जा रही है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like