GMCH STORIES

स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2015 कॉउंसलिंग की व्यवस्था चरमराई

( Read 5704 Times)

22 Oct 16
Share |
Print This Page
Tarun Shakyaआरपीएससी द्वारा आयोजित व्याख्याता (स्कूल शिक्षा) परीक्षा-2015 के अंतर्गत चित्रकला एवं रसायन शास्त्र विषय के क्रमशः 38 व 103 अभ्यर्थियों फॉर्म के दस्तावेजों में कुछ छोटी सी त्रुटी के कारण अभियर्थियों के फॉर्म को रोका गया। आरपीएससी के द्वारा इसकी सूचना अभियर्थियों को नहीं दी गई। इसकी सूचना अभियार्थियो को शिक्षा राजस्थान डॉट गोव डॉट इन से प्राप्त हुई। प्रस्तावित संभावित कॉउंसलिंग 23 व 24 अक्टूबर को रखी गई है। फॉर्म में त्रुटियों की सूचना अभ्यार्थियों को 21 अक्टूबर को आरपीएससी द्वारा देने में विलंब हुआ। जिसके आधार पर सभी अभ्यार्थियों अपने फॉर्म की कमियों को पूर्ण कर दिया, परंतु चयनित अभ्यार्थियों को 23 व 24 अक्टूबर की कॉउंसलिंग में शामिल नहीं किया जा रहा है। यह सभी अभ्यार्थी उच्च मैरिट अंक वाले है। कॉउंसलिंग मैरिट के हिसाब से होती है परंतु यदि 23 व 24 अक्टूबर को कॉउंसलिंग हो गई तो यह अभ्यार्थी इससे वंचित रह जाएंगे। जिस कारण उनके भविष्य से खिलवाड़ होगा। और उनका अपनी मैरिट के हिसाब से पदस्थापन नहीं हो सकेगा। इसमें कई अभियार्थी दिव्यांग है तथा कुछ महिला अभियार्थी है। इसीलिए राजस्थान सेवा आयोग से अभियर्थियों ने 23 व् 24 अक्टूबर को होने वाली कॉउंसलिंग की तारिख को बढ़े जाने का निवेदन किया है। जिससे मैरिट वाले अभियार्थियो को इसका लाभ मिले। इस संदर्भ में सभी अभियार्थियो ने आरपीएससी सचिव व अध्यक्ष को लिखित में सूचित किया है, परंतु उच्च अधिकारियों द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like