GMCH STORIES

अमृतसर यार्ड में नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

( Read 12416 Times)

19 Jul 18
Share |
Print This Page
रेलवे प्रशासन द्वारा अमृतसर यार्ड में नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य तथा लखनऊ मण्डल के पारसीपुर-कपसेठी-सेवापुरी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य प्रगति पर है इन कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडियॉ रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं निम्नानुसार है ः-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या ५४६०१/५४६०२, हिसार-अमृतसर-हिसार सवारी गाडी दिनांक २१.०७.१८ से ३१.०७.१८ तक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या ५४६०५/५४६०६, चूरू-लुधियाना-हिसार सवारी गाडी दिनांक २३.०७.१८ से
३१.०७.१८ तक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या ५४६०३/५४६०४, हिसार-लुधियाना-चूरू सवारी गाडी दिनांक २२.०७.१८ से ३१.०७.१८ तक रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं
गाडी संख्या १९६१३, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, दिनांक १८.०७.१८, २३.०७.१८, २५.०७.१८ एवं ३०.०७.१८ को अजमेर से रवाना होने वाली रेलसेवा फगवारा जं. तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फगवाडा जं.-अमृतसर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या १९६१२, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस, दिनांक १९.०७.१८, २४.०७.१८, २६.०७.१८ एवं ३१.०७.१८ को अमृतसर से रवाना होने वाली रेलसेवा फगवाडा जं. से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अमृतसर-फगवारा जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या १९६११, अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस, दिनांक १९.०७.१८, २१.०७.१८, २६.०७.१८ एवं २८.०७.१८ को अजमेर से रवाना होने वाली रेलसेवा फगवारा जं. तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फगवाडा जं.-अमृतसर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या १९६१४, अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस, दिनांक २०.०७.१८, २२.०७.१८, २७.०७.१८ एवं २९.०७.१८ को अमृतसर से रवाना होने वाली रेलसेवा फगवाडा जं. से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अमृतसर-फगवाडा जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
गाडी संख्या १९४१५, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, दिनांक २९.०७.१८ को अहमदाबाद से रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जालंधर कैन्ट-मुकेरियन-पठानकोट जं. होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या १९४१६, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, दिनांक २४.०७.१८ एवं ३१.०७.१८ को श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग पठानकोट जं.-मुकेरियन-जालंधर कैन्ट होकर संचालित होगी।
गाडी संख्या १४८६६, जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस, दिनांक १८.७.१८ को जोधपुर से रवाना होने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाराणसी-सुल्तानपुर जं.-लखनऊ होकर संचालित होगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rail info News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like