GMCH STORIES

धरियावद के मूंगाणा में लगेगा लाभार्थियों का जमावडा

( Read 7141 Times)

17 Sep 17
Share |
Print This Page
प्रतापगढ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्र्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में आम जन के हितार्थ संचालित होने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर लाभ सहज रूप से मिले इसी भावना एवं उद्धेष्यों हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु रविवार १७ सितम्बर को प्रातः १० बजे से ०५ बजे तक राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय मूगांणा-धरियावद में आयोजित हो रहे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में सार्थक सिद्ध होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ जिले की धरियावद मुख्यालय के मूगांणा पर रविवार को जिला प्राधिकरण एवं जिला प्रषासन के साझा समन्वय से आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष-राजेन्द्रसिंह के मुख्य अतिथि होगें।
उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस षिविर में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि एवं प्रधान -रूपलाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,
धरियावद राजकुमार चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में ये होगें लाभान्वित
इस मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में २९ लाभार्थियों को विषेश योग्यजन को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखियां का वितरण, ७५ वरिश्ठ नागरिकों को पेंषन योजना के तहत, २०३ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, ३० विद्यार्थियों को ड्रेस, लेखन,एवं पाठ्य सामग्री, १५ गर्भवती महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं को पोशाहार वितरण, ०५ स्वंय सहायता समूहों एवं ५०० से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जावेगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like