GMCH STORIES

देश की प्रतिष्ठित १८ नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में प्रतापगढ की सुश्री नियति नागर का चयन

( Read 6661 Times)

14 Jun 17
Share |
Print This Page
प्रतापगढ/प्रतापगढ नगर की छात्रा सुश्री नियति नागर का देष की प्रतिश्ठित १८ नेषनल लॉ यूनिवर्सिटी में चयन हुआ।
प्रेस संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर देश की १८ नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में पांच वर्षीय विधि स्नातक कोर्स (बी.ए. एलएल.बी) में प्रवेश हेतु वर्ष-२०१७ में चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, पटना द्वारा कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट का आयोजन दिनांक-१४/०५/२०१७ को किया गया था जिसमें विगत दिनों जारी परिणाम एवं कट ऑफ माक्र्स के आधार पर प्रतापगढ शहर की सुश्री नियति नागर का चयन होने पर उन्हें नेशनल लॉ युनिवर्सिटी नागपुर (महाराष्ट्र ) में प्रवेश हेतु पात्रता प्रदान की गई है।
आगे मिली जानकारी के अनुसार उल्लेखनीय है कि सुश्री नियति नागर द्वारा बी.बी.एन. स्कूल प्रतापगढ में १२वीं कक्षा तक अध्ययन किया है। नागर का देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हेतु चयन प्रतापगढ नगर के लिये एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
सुश्री नागर अखिल भारतीय स्तर की १८ नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में पांच वर्षीय विधि
स्नातक कोर्स पूर्ण करने के उपरांत न्यायिक सेवा में अपना केरियर बनाने को उत्सुक प्रतापगढ नगर के विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा स्त्रोत का काम करेगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like