GMCH STORIES

मन्दसौर व बरडया रोड के लिये कमीष्नर नियुक्त

( Read 2981 Times)

03 May 16
Share |
Print This Page
प्रतापगढ सिविल न्यायाधीष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ, हेमराज मीणा ने प्रतापगढ से राजपुरिया तक एवं प्रतापगढ से बरडया तक सडक मार्ग तक की वस्तुस्थिति व मौके की रिपोर्ट के लिये अधिवक्ता ललित षुक्ला को कमीष्नर नियुक्त किया। कमीष्नर प्रार्थी रमेष चन्द्र षर्मा एवं उनके अधिवक्ता की मौजूदगी में एवं विपक्षी अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उनके अधिवक्ता लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी की उपस्थिति में दोनों दोनों सडक मार्ग के मौके की स्थिति एवं रंगीन फोटोग्राफ्स खिंच कर रिपोर्ट ०६ मई २०१६ को न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिये।
प्रतापगढ के अधिवक्ता रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा प्रतापगढ से राजपुरिया तक सडक मार्ग एवं प्रतापगढ से बरडिया तक सडकमार्ग को दुरूस्त किये जाने हेतु स्थाई लोक अदालत माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय प्रतापगढ के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर न्यायालय द्वारा अगस्त २०१५ में उक्त दोनों सडक मार्ग को एक माह में दुरूस्त किये जाने का आदेश प्रदान किया गया था। परन्तु आठ माह बीत जाने पर भी न्यायालय के आदेश की पालना नही की गई जिस पर सिविल न्यायालय में निष्पादन की कार्यवाही की गई। विपक्षी मोहम्मद अफजल कादरी न्यायालय में अनुपस्थित रहें, जिसकी हाजरी माफी का आवेदन लोक अभियोजक द्वारा पेश किया गया। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार पिछोलिया, सचिन पटवा, रामचन्द्र माली, कुलदीप शर्मा आदि ने न्यायालय में निवेदन किया कि विपक्षी सार्वजनिक विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है एवं इन्हे सिविल कारावास से दण्डित फरमाया जावें एवं मौके की स्थिति न्यायालय के समक्ष आये इसके लिए कमिश्नर नियुक्त किया जावे। अधिवक्ता अजय कुमार पिछोलिया ने विपक्षीगण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही का अनुभव किया दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने अधिवक्ता ललित शुक्ला को कमिश्नर नियुक्त किया।




This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like