GMCH STORIES

बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवादों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर

( Read 13864 Times)

14 Feb 16
Share |
Print This Page
बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवादों पर राष्ट्रीय लोक अदालत की मुहर प्रतापगढ शनिवार का दिन प्रतापगढ जिले की अदालतों में विचाराधीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो ले की भावना से प्रि-लिटीगेशन स्टेज के बक ऋण, चैक डिसऑनर एवं ऋण वसूली विवादों को आपसी सहमति के माध्यम से अन्तिम निपटारे का रहा। जिसके चलते 118 मामलों पर लोक अदालत की मुहर लगी और 69 लाख 69 हजार 866 रूपये के एवार्ड पारित हुए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर आज सवेरे से ही ए.डी.आर सेन्टर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देशन का ही कमाल था कि प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत की बैंचों में जिला एवं ताल्लुका न्यायालयों में बैंक ऋण, चैक अनादरण एवं वसूली विवादों एवं मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो लें’ की तर्ज पर प्रि-लिटीगेशन मामलों के पक्षकारान को राष्ट्रीय लक अदालत बैंच के अध्यक्ष एवं सदस्यगण ने अपने ही अन्दाज में कुछ इस तरह समझाया कि आज के इस राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में उमडी भीड को देखकर पक्षकारान ने अपने मामले को आपसी सहमति व समझाईश से निपटाने को सहजता से तैयार होगये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि समूचे जिले भर में राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित मामलों में से लोक अदालत की भावना से राजीनामा वार्ता कराई जिसमें 03 मामलों में 61 हजार 978 रूपये के राजीनामा तय हुए और मुकदमा दर्ज करने से पूर्व एक बार मिल तो ले की तर्ज पर-प्रि-लिटीगेशन मामलों में भी पक्षकारान एवं बैंक प्रतिनिधियों ने अपनी रूचि दिखाते हुए कुल मामलों में 69 लाख 26 हजार 888 रूपये कुल मिलाकर 69 लाख 88 हजार 866 रूपये के एवार्ड पारित हुए।
आम जन को सस्ता-शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने में इनकी भी महत्ती भूमिका रहीः-
राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच प्रथम- जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार स्वामी की अध्यक्षता में एवं अधिवक्ता अरविन्द कुमार डया एवं केशरसिंह बाठी राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-द्वितीय-मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-विकास कुमार खण्डेलवाल की अध्यक्षता एवं गजराजसिंह तंवर एवं शांतिलाल आंजणा, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-तृतीय-अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-श्रीमती सोनाली प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता एवं सुश्री कला आर्य एवं श्रीमती ललिता गांधी, राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-चतुर्थ- अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद मुख्या. प्रतापगढ-सुन्दरलाल बंशीवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-पंचम- पूर्णकालिक सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में एवं प्रमोद तम्बोली एवं अमजदखां पठान एवं राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-ष६ठम-अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश प्रतापगढ-महेन्द्र सोंलकी की अध्यक्षता में एवं अधिवक्ता राजेश जोशी ने भी प्राधिकरण के इस पुनीत एवं पावन कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग देते हुए आज के इस सफल आयोजन में पक्षकारान एवं बैंक प्रतिनिधियों के बीच आपसी मध्यस्थता से विवादों का निपटारा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
ए.डी.आर सेन्टर पर आज लगे राष्ट्रीय लोक अदालत मेले में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर शाखा प्रतापगढ के मुख्य प्रबन्धक-एन.एल.पुरोहित, सुनील शाह, अरनोद -भानुप्रतापसिंह देवडा ,सालमगढ-प्रमोद पाण्डेय, बैंक ऑफ बडौदा प्रतापगढ-अजय नन्दुरकर, ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स-कुलथाना-के शाखा प्रबन्धक-सन्देश ,भूमि विकास बैंक-भरत व्यास, सहित अभिभाषक-अजयकुमार पिछौलिया, आशुतोष जोशी, शान्तिलाल तडवेचा, कुलदीप शर्मा, विनोद खटीक-गोपाल तम्बोली इत्यादि ने भी अपनी उपस्थिति को सार्थक करते हुए अपने-अपने बैंकों के मामलों को निपटाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं रखी।
ए.डी.आर सेन्टर पर आज सवेरे से चले राष्ट्रीय लोक अदालत में ए.डी.आर सेन्टर के सतीश सालवी, रीडर-अशोक डांगी, लक्ष्मीनारायण धोबी, महेश रावल, गजेन्द्रसिंह, पवनसिंह, अलीमुद्धीन कुरैशी ,दिलीप शर्मा, हितेश वै६णव नानकराम, भंवरलाल बारोलिया, रामकरण वर्मा, इत्यादि कई न्यायिक कर्मचारीगण ने भी अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने लोक अदालत के अन्त में सभी न्यायिक अधिकारीगण, अभिभाषकगण, पक्षकारान एवं बैंक अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like