GMCH STORIES

विधिक जागरूकता टीम का सघन विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( Read 4357 Times)

30 Jun 15
Share |
Print This Page
विधिक जागरूकता टीम का सघन विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित प्रतापगढ/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष -सुरेन्द्र कुमार स्वामी के मार्ग-निर्देषन में जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय गठित विधिक जागरूकता टीम सदस्य-पैनल लॉयर रविन्द्र सर्राफ व अजीत कुमार मोदी एवं टैगोर पार्क के सामने, प्रगति नगर, स्थित कच्ची बस्ती, तलाई मोहल्ला स्थित कच्ची बस्ती क्षेत्र का दौरा किया।
विधिक जागरूकता टीम ने अपने दौरे के दौरान उपस्थित जन समूह को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याणार्थ बनाये गये कानूनी प्रावधानों एवं योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। टीम के सदस्य पैनल लॉयर अजीत मोदी ने उपस्थित कच्ची बस्ती के निवासियों को उनके अधिकारों के बारे में बताते हुए जानकारी दी। टीम के सदस्य समाजसेवी गोविन्द सिंह चन्द्रावत ने उपस्थित बच्चों को षिक्षा का महत्व समझाया तथा उनके अभिभावकों को बालकों के षिक्षा संबंधि अधिकार और बालिका षिक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की। वहीं पैनल लॉयर रविन्द्र सर्राफ ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःषुल्क कानूनी सलाह एवं निःषुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने संबंधि जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित जनसमूह को श्रमिकों के सम्बन्ध में बने कानून व योजनाओं के संबंध में विषेश जानकारी प्रदान की। टीम के दौरे के दौरान अम्बालाल मीणा, बाबूभाई खान, कमलाबाई मीणा, लक्ष्मण नाथ, मांगु भाई मीणा निवासीयान कच्ची बस्ती के साथ श्रमिक संगठन (एक्टू) के जिलाध्यक्ष जफर हुसैन व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
विमंदितों के कल्याणार्थ योजनाओं की जानकारी
विधिक जागरूकता टीम ने षहर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में तपस संस्था द्वारा संचालित आश्रम का दौरा किया। वहां टीम ने विमंदितों के कल्याणार्थ राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आदान-प्रदान किया। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान आश्रम में मूक एवं बधिर ०३ बालक, कमजोर दृश्टि वाले ०१ बालक एवं मानसिक विमंदित ११ बालक मिले। संस्थान द्वारा पंजीकृत कुल २१ बालकों में से १६ उपस्थित मिले। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर रामावतार चौधरी के अनुसार आश्रम में कुल १० कर्मचारीगण कार्यरत है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like