GMCH STORIES

राजस्व लोक अदालत में 40 साल पुराने प्रकरण का निस्तारण

( Read 11068 Times)

27 May 15
Share |
Print This Page
प्रतापगढ़, राजस्व लोक अदालत अभियान ‘न्याय आपके द्वार 2015’ के तहत् मंगलवार को जिले में गादोला, बसेड़ा, बेडमा व जाजली में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया है। राजस्व अधिकारियों ने किसानों के लम्बित राजस्व मुकदमों का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाई।
छोटी सादड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बसेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) वन्दना खोरवाल ने धारा 136 खाता दुरूस्ती के 13 प्रकरण, विभाजन (धारा 53) के एक प्रकरण एवं खातेदारी घोषणा (धारा 88) के एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया। खातेदारी घोषणा का प्रकरण छगनलाल बनाम गणपतलाल 40 साल से चल रहा था जिसका निस्तारण कर उपखण्ड अधिकारी वन्दना ने प्रार्थियों को राहत पहुंचाई। इसी प्रकार तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने नामान्तकरण (धारा 135) के 47 प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही 20 राजस्व नकलें भी मौके पर जारी की गई।
लोक अदालत में भू अभिलेख निरीक्षक रामलाल गायरी, बसेड़ा सरपंच पुरूषोत्तम मीणा, अधिवक्ता कमलेश सुथार, सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल मेनारिया बरेखन, बसेड़ा स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक जैन, पटवारी हल्का बम्बोरी नेमीचन्द प्रजापत, पटवारी हल्का छोटीसादड़ी दीपक राज भाटी, पटवारी हल्का बसेड़ा रणजीत सिंह, पटवारी हल्का सेमरड़ा रंजना कुमारी, पटवारी हल्का जलोदिया केलुखेड़ा प्रकाश जांगीड़, ग्राम सेवक पदेन सचिव, बसेड़ा घनश्याम सांसी, वरिष्ठ लिपिक गुणवन्त माली, ज्योति बाला जैन, कनिष्ठ लिपिक लोकेन्द्र मोहिल, कम्प्यूटर ऑपरेटर विजय सैनी उपस्थित थे।
इसी तरह प्रतापगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने गादोला में आयोजित राजस्व लोक अदालत में खाता दुरूस्ती के पांच, विभाजन के एक, खातेदारी घोषणा के दो, पत्थरगढ़ी के आठ व दस अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया। तहसीलदार विनोद कुमार मल्होत्रा ने नामान्तकरण के 27, खाता विभाजन के दो प्रकरण निस्तारित किए। 11 राजस्व नकलें जारी की गई। इसी प्रकार अरनोद उपखण्ड अधिकारी विनय पाठक ने बेडमा में आयोजित लोक अदालत में धारा 136 खाता दुरूस्ती के एक, स्थाई निषेधाज्ञा धारा 188 के एक व पत्थरगढ़ी धारा 111, 128 के एक प्रकरण का निस्तारण किया। उन्होंने जाजली में धारा 136 खाता दुरूस्ती का एक प्रकरण निस्तारित किया। अरनोद तहसीलदार ताराचंद वैंकट ने नामान्तकरण धारा 135 के 32 प्रकरण, खाता दुरूस्ती के दो प्रकरण, खाता विभाजन के के तीन प्रकरण निस्तारित किए। सीमा ज्ञान के 4 आवेदन मिले। छह राजस्व नकलें उपलब्ध कराई गई। अन्य तरमीम के छह प्रकरण का निस्तारण किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like