GMCH STORIES

गोलाबारी में तीन नागरिक घायल

( Read 5875 Times)

23 May 18
Share |
Print This Page
पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को जम्मू कश्मीर के जम्मू और सांबा सेक्टर में नियंतण्ररेखा पर की गयी गोलाबारी में तीन नागरिक घायल हो गये। पाकिस्तान ने घाटी की 20 सीमावर्ती अग्रिम चौकियों और 30 गांवों पर गोलाबारी की है।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा, अभी तक आरएस पुरा में दो और अरनिया सेक्टर में एक नागरिक घायल हुआ है। घायल हुए एक व्यक्ति की पहचान अरनिया के ¨बदी चाक तालाब के निवासी मोहनलाल (48) के रूप में की गयी है। उसे उपचार के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज (जीएमसी) ले जाया गया। जिला प्रशासन ने आरएस पुरा में अस्थायी शिविरों में शरण लेने वाले लोगों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं। नियंतण्ररेखा पर गोलाबारी से प्रभावित 500 ग्रामीणों ने इन शिविरों में शरण ली हुई है। सूत्रों ने कहा,पाकिस्तान की सेना ने आर एस पुरा, अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में नियंतण्ररेखा के पास सोमवार को गोलाबारी करना शुरू किया था जो अभी तक जारी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान की सेना ने नियंतण्ररेखा पर 20 चौकियों और 30 गांवों को निशाना बनाया और 120 एमएम के मोर्टार दागे। उन्होंने कहा की बीएसएफ पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और भारतीय सेना को आज कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सोमवार की सुबह सात बजे अरनिया सेक्टर में भारी गोलाबारी की और मोर्टार दागे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like